बैतूल विधायक के घर पर आईटी का छापा: डागा ग्रुप के 15 ठिकानों पर आयकर का छापा, कई टीमें खंगाल रहीं दस्तावेज

बैतूल विधायक के घर पर आईटी का छापा: डागा ग्रुप के 15 ठिकानों पर आयकर का छापा, कई टीमें खंगाल रहीं दस्तावेज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Google Titel: Betul MLA Nilay Daga | Madhya Pradesh Betul MLA Nilay Daga House Raided By Income Tax Team

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सतना/बैतूल5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विधायक निलय डागा के घर समेत कई ठिकानों पर आयकर ने छापा मारा है।

  • भोपाल और सतना रीजन की आयकर विभाग की टीम ने की कार्रवाई

मध्यप्रदेश के बड़े ऑयल कारोबारी और बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा के घर, फैक्ट्री, स्कूल समेत 15 ठिकानों पर आयकर की टीम ने छापा मारा। भोपाल और सतना रीजन की आयकर विभाग की टीम ने सतना और बैतूल में एक साथ सुबह 5 बजे कार्रवाई की। आयकर की कार्रवाई से फैक्ट्री संचालक के करीबियों में हडकंप मच गया है, फैक्ट्री प्रबंधन फ्री हाल कुछ भी बोलने से इनकार किया है। टीमें विधायक के ठिकानों से मिले दस्तावेज को खंगाल रही हैं। आयकर विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की सूचना मिली थी। बैतूल विधायक निलय डागा के निवास, फैक्टरी और वेयरहाउस पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। आयकर टीम ने विधायक के दोनों निवास, ऑइल मिल, सतपुड़ा वेली स्कूल, बैतूल जिले के ग्राम भडूस स्थित वेयरहाउस और सतना में राइस मिल के रिकार्ड खंगाल रही है। ये टीमें सुबह 5 बजे से विभिन्न कंपनियों के कर चोरी संबंधित रिकार्डों को तलब किया है।



Source link