- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Submit An FIR Against An Illegal Colony Settler Builder And Colonizer; Municipal Corporation Bhopal Commissioner VS Chaudhary Kolsani Issue Order Today
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर निगम आयुक्त वीएस चौधरी कोलसानी ने FIR कराने के लिए उपयंत्री को अधिकृत किया है। – प्रतीकात्मक फोटो
- भोपाल नगर निगम आयुक्त ने आदेश जारी किए
- शहर में डेढ़ 150 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां चिन्हित
भोपाल में शासन की अनुमति के बिना बनाई गई कॉलोनियां और अवैध निर्माण के खिलाफ अब नगर निगम FIR कराएगा। नगर निगम की तरफ से निगम की भवन अनुज्ञा शाखा के संबंधित जोन के उपयंत्री इसके लिए थाने में शिकायत दर्ज कराकर फरियादी बनेंगे।
भोपाल में अब तक करीब 150 अवैध कालोनियों की जानकारी निगम ने निकालकर उन्हें चिन्हित कर लिया है। नगर पालिका निगम भोपाल के आयुक्त वीएस चौधरी कोलसानी ने बताया कि इस संबंध में गुरुवार देर शाम आदेश जारी कर दिए। उन्होंने बताया कि इस मामले में कॉलोनाइजर और बिल्डर को आरोपी बनाया जाएगा, जबकि खरीददार पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
निगम द्वारा पेनाल्टी वसूल की जाएगी
FIR कराने के साथ ही इस मामले में अवैध कॉलोनी बसाने वाले कॉलोनाइजर और बिल्डर के खिलाफ पेनाल्टी लगाई जाएगी। इसकी वसूली उन्हीं से की जाएगी। इन लोगों से मकान खरीदने वाले खरीदारों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। आयुक्त कोलसानी ने बताया कि भोपाल शहर में करीब 150 कॉलोनियों को अब तक चिन्हित किया जा चुका है।
संबंधित अधिकारी को भी नोटिस जारी किया जाएगा
निगम आयुक्त कोलसानी ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के निर्माण और उसे बचाने वालों के खिलाफ जांच की जा चुकी है। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जिनके भी क्षेत्र में इस तरह की कॉलोनियां विकसित हुई हैं। अब तक उन पर अगर कोई कार्यवाही नहीं की गई है तो संबंधित अधिकारी को नोटिस भेज कर उसका जवाब मांगा जाएगा। अगर जवाब संतोषजनक नहीं होता है, तो फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।