मारपीट: बेटा-बहू ने वृद्धा के साथ मारपीट की, केस दर्ज

मारपीट: बेटा-बहू ने वृद्धा के साथ मारपीट की, केस दर्ज


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मोहन टाॅकीज सिंधी गली में बेटे और बहू ने वृद्धा के साथ मारपीट की। भोयरा बावड़ी सिंधी गली निवासी आशा पति गोवर्धनदास मैनी ने पुलिस को बताया दस साल पहले पति का निधन हो गया है। सिंधी गली में बेटा अनिल और बहू योगिता के साथ रहती हूं। पूर्व में सिलाई-कढ़ाई करती थी। अब वृद्धावस्था के कारण काम नहीं कर पाती हूं। वे कहते हैं कमाकर लाओ तो खाना मिलेगा। दोनों ने 10 फरवरी शाम को मारपीट की जिससे दोनों आंख, गाल, गर्दन, पीठ और दाएं पैर पर चोट लगी। जान से मारने की धमकी दी थी इसलिए तब रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई।



Source link