Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फ्लैट में चल रहा था मिलावटी मसालों व तेल पैकिंग का खेल।
- अधारताल क्षेत्र में क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई, लॉकडाउन में किया था बंद, फिर कर दिया शुरू
- गोदाम में टीम ने छह लाख रुपए की सामग्री की जब्त, छोटे-छोटे पैकिंट में पैक कर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचते थे
आपके घर में खाया जाने वाला जीरा भी नकली हो सकता है। गुरुवार को क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने एक गोदाम पर छापा मारा तो दंग रह गई। मौके पर बड़ी मात्रा में लो ग्रेड का जीरा और उसमें मिलाया जाने वाला 40 से 50 रुपए किलो सुआ (जीरा जैसा दिखने वाला) जब्त किए। आरोपी लोकल तेल को ब्रांडेड कंपनी के नाम से 50 से 125 एमएल की शीशी में पैक में कर ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करता था। सोंठ में मुलतानी मिट्टी मिलाता था।

नकली मसाले के पैकेट सहित खाली रैपर जब्त।
जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आधारताल तिराहे के पास अनारो काम्पलेक्स में एक फ्लैट किराये पर लेकर शैलष जैन अपने पार्टनर मुकेश जगवानी के साथ मिलकर मिलावटी मसाला और अन्य प्रोडक्ट कृष्णा गोल्ड के नाम से तैयार कर बाजार में बेचता है। टीम ने मौके पर दबिश दी तो आरोपी के यहां से कुल कुल छह लाख रुपए की सामग्री और विभिन्न मिलावट वाले मसाले जब्त हुए।

दो बोरी जीरा व सुआ सहित अन्य मसाले जब्त।
दो बोरी जीरा में सात बोरी सुआ मिलाता था
फ्लैट के अंदर बड़कुल होटल के पास रहने वाला शैलेष जैन मौजूद मिला। मौके से 7 बोरियों में सुआ (जीरा जैसा दिखने वाला) लगभग 280 किलो, 5 बोरियों में लगभग 150 किलो जीरा, 4 बोरी सोया, और कृष्णा गोल्ड जीरा के नाम से पैक किये हुए मिलावटी पैकेट मिले। आरोपी 80 किलो लो ग्रेड के जीरे में 280 किलो सुआ मिलाकर पैक करता था।

फार्चून लिखा हुआ सरसो का तेल जब्त।
सरसो का तेल भी हुआ जब्त
आरोपी के यहां से 15 लीटर वाला 22 टीन सरसो का तेल मिला। इस पर फार्चून लिखा हुआ था। 100 लीटर प्लास्टिक की टंकी मे भरा हुआ सरसो का तेल मिला। कृष्णा गोल्ड आयल की 50 एमएल की 1440 और 125 एमएल की 360 बाॅटलें कार्टून में पैक की हुई मिली। मौके से सरसों का तेल पैक करने के लिए खाली बाॅटलों की 25 बोरियां मिली। इसमें लगभग 10 हजार बाॅटलें भरी हैं। दो कार्टून ढक्कन मिला।

आरोपी ने फ्लैट में पैकिंग मशीन लगा रखा था।
सोंठ में मुलतानी मिट्टी
टीम ने एक बोरी मुलतानी मिट्टी मिली सोंठ और 3 बोरी मुलतानी मिट्टी जब्त किए। श्री कृष्णा युग स्पाइस और कृष्णा गोल्ड के रैपर 5 पैकेट, 4 बोरी सौंफ, 3 बोरी अजवाइन, 1 बोरी तेजपत्ता, 2 बोरियों में पैक की हुई सोयाबीन की बरी, 10 किलो काली मिर्च, 2 टेपिंग मशीन, 4 पैकिंग मशीन (1 तेल और 3 मसाले की), 2 इलेक्ट्रानिक तराजू, 2 सिलाई मशीन जब्त की है।

बिना रजिस्ट्रेशन पैक किया जा रहा मसाला।
बिना रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़े की दुकान
आरोपी शैलेष जैन पार्टनर मुकेश जगवानी के साथ मिलकर बिना रजिसट्रेशन कृष्णा गोल्ड और श्री कृष्णा युग स्पाईस के नाम से प्रोडक्ट तैयार करवा रहा था। आरोपी अपने सारे उत्पाद पांच से दस रुपए वाले पैकेट में पैक करवात था। अधिकतर माल ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई होता था। दुकानदारों को 25 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता था। मौके पर पहुंचे खाद्य अधिकारी अमरीश दुबे की ओर से सभी मसालों और तेल के सैम्पल जब्त किए गए हैं। रिपोर्ट मिलने पर आगे की और कार्रवाई होगी।