संवेदनशील इलाकों का नक्शा: रतलाम जिले में भ्रमण कर जानकारी एकत्र कर रही है रैपिड एक्शन टीम

संवेदनशील इलाकों का नक्शा: रतलाम जिले में भ्रमण कर जानकारी एकत्र कर रही है रैपिड एक्शन टीम


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में रैपिड एक्शन फोर्स की टीम जिले का भ्रमण कर रही है। यह टीम संवेदनशील इलाकों का नक्शा और लोगों के बारे में जानकारी एकत्र करेगी। परिचय अभ्यास के दौरान तैयारी कर रही है कि भविष्य में कोई घटना, सांप्रदायिक तनाव या दंगा होने पर किस रास्ते से पहुंचेगी और कैसे नियंत्रण करेगी। पिछले दिनों रैपिड एक्शन टीम ने जावरा और नामली में भ्रमण किया। सहायक कमांडेंट अभिजित दत्ता ने बताया 15 फरवरी से रतलाम में परिचय अभ्यास के लिए 35 सदस्यीय दल आया है जो 20 फरवरी तक भ्रमण करेगा। संवेदनशील इलाकों में बलवाइयों की जानकारी एकत्र कर अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर रणनीति तैयार की जाएगी। सहायक कमांडेंट दत्ता ने बताया अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर नियत स्थान तक पहुंचने के लिए रास्तों के नक्शे भी बनाएंगे।



Source link