सीधी हादसे के बाद बसों की चेकिंग: 3 घंटे में 35 बसों में की जांच, 10 में कमियां मिलने पर काटे चालान, ओवरलोड और इमरजेंसी गेट न होने पर दो बसें जब्त

सीधी हादसे के बाद बसों की चेकिंग: 3 घंटे में 35 बसों में की जांच, 10 में कमियां मिलने पर काटे चालान, ओवरलोड और इमरजेंसी गेट न होने पर दो बसें जब्त


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Investigation Of 35 Buses In 3 Hours, Challan Challaned After Deficiencies In 10, Overload And Two Buses Seized For Not Having Emergency Gate

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बसों में अंदर जांच करते ARTO सुरेंद्र सिंह गौतम

  • गुरुवार को बहेरिया तिगड्डा, बम्हौरी तिगड्डा और बडतूमा में की गई यात्री बसों की जांच।

सीधी में बस हादसे के बाद गुरुवार को परिवहन विभाग का अमला सक्रिय रहा। ARTO सुरेंद्र सिंह गौतम के साथ अमले ने बहेरिया हाईवे पर बम्हौरी तिगड्डा और बडतूमा में यात्री बसों की चेकिंग की। इस दौरान ओवरलोडिंग और इमरजेंसी गेट जाम होने पर 2 यात्री बसों को जब्त किया गया और 10 बसों के चालान काटे गए।

ARTO सुरेंद्र सिंह गौतम ने बताया कि सुबह 11 बजे से सबसे पहले बहेरिया हाईवे पर बसों की जांच शुरू की गई। वहां एक बस में स्पीड गवर्नर और एक में फास्टेड बॉक्स नहीं होने पर दोनों बसों के एक-एक हजार रुपये के चालान काटे गए। इसके बाद बम्हौरी तिगड्डे पर भी यात्री बसों की जांच की गई। यहां भी दो बसों में कमियां मिलने पर उनके चालान काटे गए।

दोपहर करीब 1 बजे से मकरोनिया के पास बडतूमा क्षेत्र में बसों की चेकिंग की गई। यहां राजपूत ट्रैवल्स की बस (CG08-M-0220) के चालक ने चेकिंग को देखकर कुछ दूर पहले ही बस से कुछ यात्रियों को उतार दिया। इसके बाद भी 32 सीटर बस में 41 यात्री बैठे मिले, जबकि बस में पहले करीब 60 यात्री बैठे हुए थे। ओवरलोडिंग के चलते इस बस को जब्त कर लिया गया। इसके अलावा वरुण ट्रैवल्स की बस (MP15-PA-0388)में जांच के दौरान इमरजेंसी गेट जाम पाए जाने पर बस को जब्त कर लिया गया।

ARTO ने बताया कि सुबह से दोपहर तक करीब 35 बसों की जांच की गई, इस दौरान उनमें स्पीड गवर्नर, फस्टेड बॉक्स, कंडक्टर लाइसेंस, ओवरलोडिंग, महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें जैसी अन्य कमियां मिलने पर 10 बसों के चालान काटे गए और दो बसों को जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि अब बसों की चेकिंग लगातार चलेगी। जांच के दौरान टीएसआई मोनिका मीणा, टीएचसी चंद्रदेव आदिवासी, आरक्षक नितिन मिश्रा, समरेंद्र सूर्यवंशी, विजय शर्मा और निरंजन सिंह सहित अन्य अमला मौजूद रहा।



Source link