​​​​​​​रीवा में ट्रेन रोकने की कोशिश: जबलपुर-रीवा शटल रोकने के लिए ट्रैक पर बैठे किसान, पुलिस ने दो दर्जन लोगों को किया गिरफ्तार

​​​​​​​रीवा में ट्रेन रोकने की कोशिश: जबलपुर-रीवा शटल रोकने के लिए ट्रैक पर बैठे किसान, पुलिस ने दो दर्जन लोगों को किया गिरफ्तार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

​​​​​​​रीवा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गिरफ्तारी के बाद रीवा पुलिस कंट्रोल रूम में नारेबाजी करते किसान।

  • किसानों को लाया गया कंट्रोल रूम, पुलिस छावनी बना रहा रेलवे स्टेशन

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के खिलाफ रीवा में भी ट्रेन रोकने की कोशिश की गई। कुछ लोग जबलपुर से रीवा आने वाली शटल एक्सप्रेस को रोकने ट्रैक पर बैठ गए। हालांकि आरपीएफ और पुलिस ने पहले ही तैयारी कर रखी थी। पुलिस बल ने 24 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया। इन्हें पुलिस कंट्रोल रूम लाया गया है।

कृषि कानून के विरोध में करहिया मंडी में किसानों का धरना चल रहा है। किसान कानून के विरोध में यहां धरने पर बैठे हुए हैं। किसान संगठनों के आह्वान पर गुरुवार की सुबह किसान नेता सुब्रतमणि त्रिपाठी, एड. शिव सिंह सहित काफी संख्या में किसान रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन रोकने के लिए ट्रैक पर बैठ गए। सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक सच्चिदानंद प्रसाद, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला सहित दर्जन भर थानों का बल रेलवे स्टेशन पहुंच गया। इस दौरान रेलवे ट्रैक में धरना दे रहे दो दर्जन किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिन्हें कंट्रोल रूम लाया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई पर किसानों ने गहरी नाराजगी जताई है। एड. शिव सिंह ने कहा कि किसान बिल का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लेकर आंदोलन को दबाने का प्रयास किया है। केंद्र सरकार के अड़ियल रवैया के कारण किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है।



Source link