Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पनिहार हाइवे पर बसों की चेकिंग करता परिवहन विभाग का अमला, 21 बसों में 2 ओवरलोड मिली हैं
- अक्सर हादसों के बाद ही परिवहन विभाग को चेकिंग की याद आती है
- 10 बसें पकड़ीं, इनमें 6 ओवरलोड निकलीं
सीधी बस हादसे में 51 लोगों की जान गंवाने के बाद भी बस संचालक कोई सबक नहीं ले रहे हैं। ग्वालियर में पनिहार हाइवे पर बस (एमपी07 पी-0419) में 32 सीट पर 67 यात्री सवार थे। 35 यात्री ओवरलोड पाए गए। चेकिंग में बस पकड़ी गई और उसे जब्त कर थाने में खड़ी करवा दी। परिवहन विभाग की टीमों ने दिन भर में 40 बसें चेक कीं। इनमें 6 ओवरलोड व 2 बिना परमिट व 1 के चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला है। सभी को जब्त किया है। बसों के मालिकों से 44500 रुपए जुर्माना वसूला गया है
प्रदेश में जब कहीं कोई हादसा हो जाता है तब परिवहन विभाग की नींद टूटती है। परिवहन आयुक्त मुकेश जैन गुरुवार की सुबह से ही परिवहन अमले के अफसरों और कर्मचारियों के साथ पनिहार टोल नाके के पास पहुंचे और बसों को रोककर उनकी फिजीकल चेकिंग करवाई। जिस बस में क्षमता से अधिक यात्री मिले उन्हें साइड़ में खड़ा करा दिया। चेकिंग के दौरान दो बसें यात्रियों से ठसाठस भरी मिली हैं। इन्हें परिवहन अमले ने कार्रवाई करते हुए पनिहार थाने भिजवा दिया। चेकिंग के दौरान एआरटीओ रिंकू शर्मा सहित अन्य अफसर व कर्मचारी मौजूद थे।
40 बसें चेक कीं, 6 निकली ओवरलोड
पनिहार हाइवे, झांसी रोड हाइवे, भिंड व मुरैना रोड पर चेकिंग में बस क्रमांक एमपी07 पी-0419 को पकड़ा गया। यह 32 सीटर बस थी। जब इसे चेक किया गया तो इसमें 35 यात्री अधिक सवार मिले। इसके बाद बस क्रमांक एमपी32 पी-0184 पकड़ी गई। इसमें 20 सवारी ओवरलोड थी। कुल 6 बसें ओवरलोड, इसके अलावा बस क्रमांक एमपी07 पी-7039 सहित दो बसें बिना परमिट के मिली है।
सड़कों से गायब हुईं बसें
अचानक परिवहन विभाग की चेकिंग शुरू होते ही सड़कों से बसें गायब हो गईं। सिर्फ वही बसें चल रही थीं, जिनके सभी दस्तावेज पूरे थे। साथ ही बसों में सीट के आधार पर ही यात्री बैठाए जा रहे थे।