महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक टी20 में एक भी शतक नहीं लगाया है.
आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई ने 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनमें से 8 खिलाड़ियों के पास 200 से अधिक मैच का अनुभव है. टीम में छह देश के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 18, 2021, 1:23 PM IST
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास 331 मैच का अनुभव
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास 331 टी20 मैच का अनुभव है. 39 साल के धोनी ने 6821 रन बनाए हैं. हालांकि वे टी20 में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. अंबाती रायडू ने 240 मैच में 5232 रन बनाए हैं. 35 साल के इस बल्लेबाज ने एक शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 252 मैच में 2586 रन बनाए हैं और 164 विकेट भी झटके हैं. रॉबिन उथप्पा ने 273 मैच में 6861 रन बना चुके हैं.
सुरेश रैना ने 8 हजार से अधिक रन बनाए हैंबाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने 324 मैच में 8494 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. 34 साल के इस खिलाड़ी ने 54 विकेट भी लिए हैं. विंडीज के ड्वेन ब्रावो 471 मैच में 6331 रन और 512 विकेट लिए हैं. ब्रावो टी20 में 500 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के फाफ डूप्लेसि ने 236 मैच में 5859 रन जबकि लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 306 मैच में 382 विकेट लिए हैं.
चेन्नई का टूर्नामेंट में प्रदर्शन
2008: रनरअप
2009: सेमीफाइनलिस्ट
2010: चैंपियन
2011: चैंपियन
2012: रनरअप
2013: रनरअप
2014: प्लेऑफ
2015: रनरअप
2016: नहीं उतरी
2017: नहीं उतरी
2018: चैंपियन
2019: रनरअप
2020: लीग स्टेज