नई दिल्ली. आईपीएल 2021 ऑक्शन में में तेज गेंदबाजों का जलवा दिखाई दिया. खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की लौटरी लगी. ग्लेन मैक्सवेल, जाय रिचर्डसन के साथ-साथ तेज गेंदबाज रिले मेरिडिथ (Riley Meredith) को भी बड़ी रकम मिली है. महज 24 साल का ये तेज गेंदबाज पंजाब किंग्स के स्क्वाड में शामिल हुआ है. तस्मानिया के इस खिलाड़ी को पंजाब ने 8 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा है.