नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के ऑक्शन में एक ओर जहां कुछ विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा वहीं दूसरी ओर भारत के कुछ युवा खिलाड़ियों का भी जलवा दिखाई दिया. ऐसे ही एक युवा खिलाड़ी हैं शाहरुख खान (Shahrukh Khan), जो कि तमिलनाडु के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं. शाहरुख खान पर पंजाब किंग्स ने बड़ा दांव लगाते हुए उन्हें 5.25 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा है. शाहरुख खान का बेस प्राइस महज 20 लाख रुपये था लेकिन दिल्ली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें खरीदने के लिए काफी दिलचस्पी दिखाई. लेकिन अंत में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया.