IPL Auction 2021: इन तीन विदेशी खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है RCB

IPL Auction 2021: इन तीन विदेशी खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है RCB


नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पिछले साल अच्छे प्रदर्शन के बावजूद 09 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. वहीं, पार्थिव पटेल ने रिटायरमेंट की घोषणा पहले ही कर दी थी. गुरुवार (18 फरवरी) को नीलामी की टेबल पर बैठने के बाद टीम प्रबंधन इन खिलाड़ियों के सही रिप्लेसमेंट चाहेगा. आरसीबी को अभी आईपीएल खिताब जीतना है. पिछले साल टीम क्या कर सकती है, इसकी कुछ झलकियां दिखाई दी थीं. टीम चाहेगी की बल्लेबाजी का सारा दबाव विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर ना रहे.

आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को रिटेन कियाः विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवीदत्त पड्डीकल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्ड्सन, एडम झंपा, जोश फिलिप, शाहबाज अहमद और पवन देशपांडे.

रिलीज : गुरकीरत सिंह मान, मोईन अली, पार्थिव पटेल (क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके), पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, एरॉन फिंच, क्रिस मौरिस, डेल स्टेन, इसुरू उडाना.

ट्रेड्सः दिल्ली कैपिटल्स के डेनियल सैम्स और हर्षल पटेल.IPL 2021: चार भारतीय खिलाड़ी आईपीएल से 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुके हैं

बचा हुआ सैलरी कैपः 35.40 करोड़

कुल बचे हुए स्लॉटः 11

ओवरसीज स्लॉटः 3

जिन एरिया पर नजर रहेगीः
मध्यक्रम में पावर हिटर
टॉप भारतीय विकेट कीपर
टॉप ऑर्डर के ओवरसीज बल्लेबाज
स्पिन बॉलिंग ऑल राउंडर

IPL 2021: चेन्नई के 8 खिलाड़ियों के पास 200 से अधिक मैच का अनुभव, 6 देश के खिलाड़ी

इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है बोली

ग्लेन मैक्सवेलः पिछले साल खराब सीजन के चलते किंग्स XI पंजाब ने मैक्सवेल को रीलीज किया है. मैक्सवेल और डिविलियर्स और कोहली के आदर्श साबित हो सकते हैं. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच मैक्सवेल को बड़ी हिटिंग के लिए रास आएगी और उनकी उपयोगी गेंदबाजी भी साथ है. मैक्सवेल का बेस प्राइस 2 करोड़ है, लेकिन हर साल की तरह इस साल भी वह ऊपर जाएंगे.

शाकिब अल हसनः बांग्लादेश के ऑल राउंडर हसन आरसीबी के लाइन अप में अगले खिलाड़ी होंगे. मैक्सवेल नहीं तो शाकिब मध्यक्रम में बड़े हिट लगा सकते हैं. वह बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज के रूप में युजवेंद्र चहल का अच्छा साथ दे सकते हैं. शाकिब का बेस प्राइस 2करोड़ है.

मोजेज हेनरिक्सः यदि आरसीबी राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल दक्षिण अफ्रीकी ऑल राउंडर क्रिस मौरिस के लिए नहीं करती है तो ऑस्ट्रेलिया के हेनरिक्स के लिए बोली लगाना उनके लिए सबसे उपयुक्त होगा. आरसीबी सीम बॉलिंग ऑल राउंडर के लिए संघर्ष कर रही है. मुंबई के युवा ऑल राउंडर शिवम दुबे भी पिछले साल अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए. लिहाजा हेनरिक्स उनकी योजना में फिट बैठते हैं. उनका बेस प्राइस 75 लाख है, इस दृष्टि से वह किफायती भी साबित होंगे.





Source link