रतलाम. हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में कड़ा कानून तो बना दिया है लेकिन पुलिस इस प्रकार के प्रकरणों में तत्परता से कार्रवाई नहीं करती है. इस कारण लव जिहादी मानसिकता वाले युवकों की गतिविधियों को रोकें. हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी, सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर गोपालचंद्र डाड को दिया।.ज्ञापन के माध्यम से लव जिहाद की कुछ ऐसी घटनाओं का उल्लेख किया जिसमें पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई नहीं की और लव जिहाद करने वाले तत्वों को छोड़ दिया गया.