चेन्नई: इंग्लैंड (England) के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) पर इस बार IPL 2021 की नीलामी में कई फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपये का दांव लगाने के लिए बेताब होंगी. डेविड मलान दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज हैं. नीलामी में डेविड मलान पर चेन्नई सुपर किंग्स की निगाहें लगी होंगी, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन काफी खराब रहा, जिसमें वह टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार आईपीएल के प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई.
मलान पर धोनी की टीम की नजर
टी-20 क्रिकेट में धुआंधार पारी खेलने में माहिर 33 साल के डेविड मलान (Dawid Malan) बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसा भी हो सकता है कि डेविड मलान (Dawid Malan) इस बार की IPL नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन जाए. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी टीम में युवाओं के बजाय अनुभव को अहमियत दी है. इसका उदाहरण रोबिन उथप्पा हैं, जिन्होंने कम से कम पांच सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन ट्रेडिंग विंडो के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड कर लिया.
चेन्नई को बिग हिटर की जरूरत
फ्रेंचाइजी के करीबी सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘धोनी किस तरह के खिलाड़ी चुनते हैं, यह देखना होगा. हमेशा उन्हीं खिलाड़ियों को दबाव भरे हालात से निपटने का अनुभव होता है, जो सीनियर खिलाड़ी होते हैं. यह मायने नहीं रखता कि क्रिकेट जगत में बतौर खिलाड़ी उसका रूतबा कैसा है.’ चेन्नई के पास 6 खिलाड़ियों की जगह भरने के लिए 20 करोड़ (19.90 करोड़) रूपये हैं और धोनी मिडिल ऑर्डर में खुद की, सुरेश रैना और फाफ डु प्लेसिस की मदद के लिए किसी बिग हिटर को शामिल करना चाहेंगे.
मलान भारतीय हालात में धीमे गेंदबाजों के खिलाफ कैसा खेलते हैं, यह चर्चा का विषय है. उनका स्ट्राइक रेट 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में करीब 150 का है, जिससे कुछ टीम इस 33 साल के खिलाड़ी पर उनके 1.5 करोड़ के आधार मूल्य से ज्यादा की बोली लगाना पसंद करेंगी.