- Hindi News
- Local
- Mp
- The List Remained Stuck In 3 Months CM Secretariat, New Posting Of 12 Executive And 38 Assistant Engineers
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राज्य सरकार ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के 50 इंजीनियरों की तबादला सूची जारी की है। इसके साथ ही 4आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना का आदेश भी जारी किया गया है।
- राजगढ़ के कार्यपालन यंत्री एसएस वर्मा को बनाया मंत्रालय में अवर सचिव
- कई सहायक यंत्रियों को रहेगा कार्यपालन यंत्री का प्रभार
राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के 50 इंजीनियरों के तबादले कर दिए हैं, जिसमें 12 कार्यपालन और 38 सहायक यंत्री शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी सूची के मुताबिक राजगढ़ में पदस्थ कार्यपालन यंत्री एसएस वर्मा को मंत्रालय में अवर सचिव बनाया गया है, जबकि सूची में अधिकांश सहायक यंत्री ऐसे हैं, जिनका तबादला किया गया है, लेकिन उनके पास कार्यपालन यंत्री का प्रभार पहले की तरह रखा गया है।

लोक निर्माण विभाग (PWD) के 50 इंजीनियरों के तबादले।

लोक निर्माण विभाग (PWD) के 50 इंजीनियरों के तबादले।

लोक निर्माण विभाग (PWD) के 50 इंजीनियरों के तबादले।

लोक निर्माण विभाग (PWD) के 50 इंजीनियरों के तबादले।
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव के पहले लोक निर्माण विभाग ने इंजीनियरों की तबादला सूची तैयार की थी। इसमें कई मंत्रियों व विधायकों की सिफारिश वाले इंजीनियरों के नाम भी शामिल किए गए थे। विभाग ने जब सूची समन्वय के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी थी, उसके बाद उप चुनाव की आचार सहिंता लागू होने के कारण आदेश जारी नहीं हो पाए थे। तब यह सूची सीएम सचिवालय में अटकी पड़ी थी। अब तीन माह बाद इसे जारी किया गया है।
4 आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना
सरकार ने चार आईएएस अफसरों की नई पदस्थापना आदेश भी जारी किया है। इसके मुताबिक नगरीय प्रशासन विभाग में अपर आयुक्त मीनाक्षी सिंह को रतलाम जिला पंचायत सीईओ, बुरहानुपर जिला पंचायत सीईओ कैलाश वानखेड़े को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान भोपाल में अपर परियोजना संचालक, देवास जिला पंचायत सीईओ शीतला पटले को स्मार्ट सिटी इंदौर में सीईओ और इंदौर स्मार्ट सिटी सीईओ अदिति गर्ग को बुरहानपुर जिला पंचायत में सीईओ बनाया गया है।