अब बैंककर्मी केंद्र सरकार के विरोध में आए: 15 और 16 मार्च को देशभर में बैंक बंद रहेंगे; आज सांकेतिक प्रदर्शन, कल से जिला स्तर पर विरोध शुरू करेंगे

अब बैंककर्मी केंद्र सरकार के विरोध में आए: 15 और 16 मार्च को देशभर में बैंक बंद रहेंगे; आज सांकेतिक प्रदर्शन, कल से जिला स्तर पर विरोध शुरू करेंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Farmers Protest (Kisan Andolan); Madhya Pradesh Bank Officials And Employees Protest In Bhopal’s Neelam Park

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैंकों के निजी करण को लेकर भोपाल में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

  • भोपाल के नीलम पार्क में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों का धरना रहा

किसानों के बाद अब बैंक कर्मी भी केंद्र सरकार के खिलाफ उतर आए हैं। सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। शुक्रवार को भोपाल के नीलम पार्क में सभी बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

को-ऑर्डिनेटर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्य प्रदेश वीके शर्मा ने चेतावनी दी, अगर सरकार ने निर्णय को वापस नहीं लिया, तो 15 और 16 मार्च को देश भर के बैंकों में दो दिन ताले पड़े रहेंगे।

वीके शर्मा ने बताया कि बैंक कर्मियों का धरना

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंकिंग उद्योग की पांच कर्मचारी व चार अधिकारी ट्रेड यूनियनों द्वारा बैंकों के निजीकरण के विरोध में नीलम पार्क भोपाल में धरना दिया गया। सरकार निजी कारण के माध्यम से आम लोगों का पैसा निजी हाथों में देना चाहती है।

आम लोगों और गरीबों को बैंक से लोन मिलना बंद हो जाएगा। इसका फायदा निजी बैंक और कंपनी उठाएंगी। हम इसका विरोध करते हैं। कल से जिला स्तर पर इसका विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे। एक प्रतिनिधि मंडल केंद्र सरकार से मिलेगा। अगर उसके बाद भी हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं, तो विरोध को आगे बढ़ाएंगे।



Source link