इस दौरान आशुतोष राणा से जब महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता द्वारा अक्षय कुमार और अमिताभ को धमकी देने वाले विवाद पर सवाल किया गया तो वे दोनों हाथ जोड़कर चुपचाप निकल गए. गेरूए धोती-कुर्ते और लंबा टीका लगाए आशुतोष ने कहा- सब जानते हैं कि हम सब भीषण दौर से गुजर रहे हैं. महाकाल तो तीनों कालों से परे हैं. मैंने सभी के लिए मंगलकामना की है.
महाकाल से हे पुराना नाता
गौरतलब है कि आशुतोष पहले भी कई बार महाकाल मंदिर के दर्शन कर चुके हैं. वे भगवान् महाकाल के अनन्य भक्त हैं और कुम्भ में कई दिनों तक उज्जैन के कई संतो के शिविर में अपनी सेवा भी देते रहे हैं.
इस विवाद पर कुछ नहीं बोले आशुतोष
दरअसल जिस विवाद पर आशुतोष ने चुप्पी साधी वो विवाद महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले का दिया हुआ है. पटोले पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से खासे नाराज चल रहे हैं. उन्होंने ईंधन कीमतों को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधा है. पटोले ने अभिनेताओं को चेतावनी दी है कि बढ़ती कीमतों पर कुछ नहीं बोले, तो महाराष्ट्र में शूटिंग नहीं होने देंगे.
भंडारा में नाना पटोले ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachachan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) समेत बॉलीवुड कलाकारों से सवाल किया कि संप्रग सरकार (UPA Government) में ईंधन की बढ़ती कीमतों पर ट्वीट करने वाले ये कलाकार अब चुप क्यों हैं. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि दोनों कलाकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के वक्त बहुत ट्वीट करते थे. लेकिन मोदी सरकार को लेकर कुछ नहीं कह रहे हैं.