कांग्रेस का विरोध: कमलनाथ ने कहा- कल MP बंद रहेगा; पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे, शांतिपूर्ण विरोध करेंगे

कांग्रेस का विरोध: कमलनाथ ने कहा- कल MP बंद रहेगा; पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे, शांतिपूर्ण विरोध करेंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Increasing Prices Of Petrol Senior Congress Leader And Former Chief Minister Kamal Nath Called Bandh On 20 February In Madhy Pradesh, Bhopal Indor Gwalior Jabalpur

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 20 फरवरी को प्रदेश में बंद का आह्वान किया है। – प्राइल फोटो

  • सभी शहरों में यूथ कांग्रेस ने संभाली कमान
  • आज दिन भर लोगों से समर्थन मांगेंगे

डीजल, पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर अब कांग्रेस प्रदर्शन शुरू करने जा रही है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कल यानी 20 फरवरी को प्रदेश में बंद का आह्वान किया है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर प्रदेश में सभी कुछ बंद रहेगा। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता इसके लिए अभियान चल रहा हैं।

आज दिन भर कार्यकर्ता मार्केट में घूम-घूमकर व्यापारियों से अपनी दुकानें बंद रखने का आह्वाहन करेंगे। इसके साथ ही उनसे बंद के समर्थन में सहमति भी ली जा रही है। युवा कांग्रेस मध्यप्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि कमलनाथ के आह्वाहन पर हम प्रदेश भर में शांति पूर्ण बंद करेंगे।
सरकार बसूली में लगी हुई है

नाथ ने वीडियो जारी कर कहा कि बढ़ती कीमतों से जनता परेशान हो रही है। सरकार जनता को राहत पहुंचाने के बजाय टैक्स वसूली में लगी है। सरकार के खिलाफ और आम लोगों को राहत देने के इरादे से कांग्रेस पार्टी ने 20 फरवरी को मध्यप्रदेश बंद का आह्वान किया है। मैं सबसे अपील करता हूं कि इस बंद में शामिल होकर सरकार को जगाने में साथ दें।

आवश्यक वस्तुओं को नहीं छेड़ा जाएगा

विवेक त्रिपाठी ने बताया कि यह बंद शनिवार दोपहर तक रहेगा। इस दौरान हम जबरन बंद नहीं कराएंगे। यह पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा। व्यापारियों से इसके समर्थन में बंद करने का अनुरोध करेंगे। हम आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को बंद से बाहर रखा है।

सिर्फ किराने, वर्तन, इलेक्ट्रानिक और अन्य तरह के दुकानदारों से अपना कारोबार शनिवार दोपहर बंद रखने के लिए कह रहे हैं। बड़ी संख्या में व्यापारियों ने इसका समर्थन दिया है। वे कल अपनी-अपनी दुकानें और कारोबार बंद रखेंगे।



Source link