Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कार में इस तरह डिक्की और आगे वाली सीट पर मिली शराब।
- माढ़ोताल और क्राइम ब्रांच की टीम की संयुक्त कार्रवाई
क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कटंगी रोड पर औरिया मोड़ के पास दबिश दी। आरोपी लग्जरी कार में सिवनी से शराब ला रहे थे। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। सरगना फरार हो गया। पुलिस ने कार से 2.47 लाख रुपए की शराब जब्त की है। माढ़ोताल पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट 109 भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

17 बोरी व नौ कार्टून में रखी थी शराब।
माढ़ोताल और क्राइम ब्रांच की टीम को कार सवार तस्करों के बारे में सूचना मिली थी। इस टीम ने शुक्रवार सुबह 10.30 बजे औरिया मोड़ पर दबिश दी। टीम ने कार से 2150 पाव देशी शराब जब्त की। उक्त शराब नौ कार्टून और 17 बोरियों में मिली। पुलिस ने बिना नंबर की कार को भी जब्त कर लिया। कार में तीन लोग सवार मिले। तीनों की पहचान मगरमुंहा शहपुरा निवासी अजय बर्मन, योगेंद्र राजपूत और नितेश सिंह परिहार के रूप में हुई।
सरगना नहीं आया हाथ
तीनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला, उक्त शराब उनके ही गांव के वैभव सिंह गौतम ने कार में रखकर दी थी। तीनों उक्त शराब उसके कहने पर सिवनी के धूमा से लेकर जबलपुर आ रहे थे। उनके आगे-आगे दूसरे वाहन में वैभव भी था, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस की टीम ने उसके घर पर भी दबिश दी, तो वहां भी नहीं मिला। चारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस फरार वैभव की तलाश में जुटी है।