प्रतियाेगिताएं: 28 लाख रुपए में तैयार कर रहे रेलवे ग्राउंड, खदान से लाएंगे 200 ट्रक मिट्‌टी, अभी हवाई पट्‌टी और सड़क पर प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी

प्रतियाेगिताएं: 28 लाख रुपए में तैयार कर रहे रेलवे ग्राउंड, खदान से लाएंगे 200 ट्रक मिट्‌टी, अभी हवाई पट्‌टी और सड़क पर प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Railway Ground, Preparing For 28 Lakh Rupees, Will Bring 200 Truck Soils From The Mine, Players Currently Practicing On The Airstrip And On The Road

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • कोरोना काल में बिगड़ी स्पोर्ट्स ग्राउंड की हालत, टोटल अनलॉक के बाद भी आबाद नहीं, पढ़िए मैदानों की स्थिति बताती ग्राउंड रिपोर्ट

अनलॉक के बाद भी खेल स्पर्धाएं शुरू नहीं हुई हैं। शहर के तीनों प्रमुख मैदानों की हालत खराब है। यहां खिलाड़ी प्रैक्टिस तक नहीं कर पा रहे हैं। भास्कर टीम ने शहर के खेल मैदानों के हाल जाने। आज पढ़िए रेलवे खेल मैदान की स्थिति बताती रिपोर्ट… रेलवे ग्राउंड एथलेटिक्स और फुटबॉल के लिए प्रसिद्ध है। अभी इसका ट्रैक खराब है तो कंकड़-पत्थर होने से फुटबॉल खेलने में परेशानी आती है। रेलवे 28 लाख रुपए खर्च कर मैदान की लेवलिंग करवा रहा है। 200 ट्रक से ज्यादा मुरम से लेवलिंग कर रोलिंग की जाएगी। खिलाड़ियों का कहना है कि लॉकडाउन में यह करवा लेते तो अभी हमारी प्रैक्टिस नहीं रुकती।

10 साल बाद ग्राउंड का करा रहे नवीनीकरण

30 से ज्यादा एथलीट मैदान से जुड़े हुए हैं। 50 से ज्यादा फुटबॉल खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं 40 से ज्यादा बच्चे सुबह-शाम क्रिकेट प्रैक्टिस करते हैं

15 से ज्यादा छोटे-बड़े टूर्नामेंट सालभर में होते हैं 10 साल बाद ग्राउंड का किया जा रहा नवीनीकरण 28 लाख रुपए से करवाया जाएगा काम

100 से ज्यादा लोग रोज सुबह-शाम घूमने आते

मैदान ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए

एथलेटिक्स के अंतरराष्ट्रीय कोच नितिन कलंकी ने बताया कि मैदान से एथलेटिक्स के मनीराम पटेल, शुभांकर घोष सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं। फुटबॉल के नेशनल प्लेयर शादाब खान के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने देशभर में नाम कमाया है।

1% भी वर्क आउट नहीं कर रहे

^अभी हवाई पट्टी या सड़क पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं। 1% भी वर्क आउट नहीं होता। -मनीराम पटेल, (जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर)

कंटिन्यू रनिंग नहीं हो पाती

^रेलवे ग्राउंड तैयार हो रहा है लेकिन प्रैक्टिस के लिए हम नेहरू स्टेडियम में जा रहे हैं। कंटिन्यू रनिंग नहीं हो पाती। – ऋषभ सिंह, स्टेट एथलीट

^खेल मैदान को सुधारा जा रहा है। प्रोजेक्ट पहले से सेक्शन था। काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके बाद और भी सुविधा जुटाएंगे। -विनीत गुप्ता, डीआरएम​​​​​​​​​​​​​​



Source link