बांधवगढ़ में बाघिन ने मारा डाला: तेंदुए की गर्दन और रीढ़ की हड्‌डी टूटी, संघर्ष में गंवाई जान

बांधवगढ़ में बाघिन ने मारा डाला: तेंदुए की गर्दन और रीढ़ की हड्‌डी टूटी, संघर्ष में गंवाई जान


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उमरिया2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पोस्मॉर्टम के बाद शव को जला दिया गया।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पार्क में एक और तेंदुए की बाघ में हमले में मौत हो गई। बाघ के हमले में तेंदुए की गर्दन और रीढ़ की हड‌्डी तक टूट गई। उसका शव पतौर रेंज के उमरिया बकेली बीट में मिला है। शव के पास ही बाघिन के पंजे के निशान मिले हैं।

शव बुधवार की देररात को मिला था। इसके बाद वहां पर जांच की गई। पार्क प्रबंधन के मुताबिक मौके से मानव की उपस्थित के प्रमाण नहीं मिले हैं। समस्त नाखून व दांत सुरक्षित पाए गए। गले में बाघ के दांतों के निशान पाए गए। हमले में गर्दन और रीढ़ की हड्डी से टूटी मिली। शव का पोस्टमॉटम किया गया और उसे जला दिया गया।तेंदुए की आयु 2 से ढाई वर्ष के बीच है। उल्लेखनीय है कि बाघ से संघर्ष में अक्सर तेंदुओं की मौत हो जाती है। हर महीने पार्क के अंदर ऐसी जानलेवा मुठभेड़ होती रहती है।



Source link