भोपाल साइबर सेल का इंदौर में छापा: मेडिकल में एडमिशन के नाम पर ठगी , इंदौर से 2 युवतियां गिरफ्तार, शहर में एक दर्जन स्थानों पर छापा

भोपाल साइबर सेल का इंदौर में छापा: मेडिकल में एडमिशन के नाम पर ठगी , इंदौर से 2 युवतियां गिरफ्तार, शहर में एक दर्जन स्थानों पर छापा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Many Duped In The Name Of Admission In Medical, 2 Women Arrested From Indore, Raided A Dozen Places In Indore

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दो युवतियों को किया गया गिरफ्तार, कैमरों को देख मुंह छुपाती हुई

भोपाल साइबर पुलिस की टीम ने गुरुवार देर इंदौर में अलग अलग जगहों पर छापे मारे। साइबर टीम दो युवतियों सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर गई है। बताया जा रहा है चर्चित मामला एमबीबीएस एडमिशन ठगी से जुड़ा हुआ है। मामले में कार्रवाई की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात भोपाल साइबर सेल की टीम इंदौर पहुंची थी, यहां एक दर्जन जगहों पर छापे मारे गए। इस कार्रवाई में कुछ युवक-युवतियों को हिरासत में भी लिया गया है। दरअसल पिछले दिनों एमबीबीएस में एडमिशन दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया था। इसकी जांच भोपाल साइबर पुलिस कर रही थी। कई नामी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलवाने के नाम पर ठगी की गई है। उसी की पड़ताल कर रहे थे। टीम रात को इंदौर पहुंची थी और कुछ लोगों को पकड़ा है।

सूत्रों के अनुसार भोपाल साइबर सेल की टीम ने इंदौर में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कई जगह पर छापे मारे और इन दोनों युवतियों को गिरफ्तार किया। इन्होंने एडमिशन के नाम पर अलग-अलग खातों में पैसा लिया था, जिसमें से कुछ खाते इंदौर से पकड़ाए लोगों के है। साइबर सेल पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद ऑनलाइन खातों की जांच की और इंदौर में ठगोरों की धरपकड़ के लिए छापे मारे में , लेकिन अधिकांश ठगोरे फरार हो गए। भोपाल सायबर सेल की टीम ने इंदौर में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापे मारे कार्यवाही करते हुए ,अभी पुलिस को दो युवतियो सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे भोपाल में पूछताछ होगी ।



Source link