युवक को कार में 3 घंटे तक बनाया बंधक: फोन कर मिलने बुलाया, बंधक बनाकर मुंहबोले मामा से लूटे 15 हजार रुपए, सोने की चेन और अंगूठी

युवक को कार में 3 घंटे तक बनाया बंधक: फोन कर मिलने बुलाया, बंधक बनाकर मुंहबोले मामा से लूटे 15 हजार रुपए, सोने की चेन और अंगूठी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Called To Call And Meet, Took Hostage In The Car And Looted 15 Thousand Rupees, Gold Chain, Ring From Uncle

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो-

  • शहर से 35 किलोमीटर दूर बिलारा गांव के पास की घटना, शुक्रवार शाम मामला दर्ज

एक युवक ने कुछ बदमाशों के साथ मिलकर मुंहबोले मामा को मिलने बुलाया और बंधक बना लिया। तीन घंटे तक उसे कार में बंधक बनाकर रखा। 15 हजार रुपए नकद, सोने की चेन, अंगूठी छीनकर सड़क पर छोड़ गए। घटना गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात बिलारा से चितौरा रोड की है। पीड़ित ने हस्तिनापुर थाने में मामले की शिकायत की है। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने आरोपी भांजे समेत 5 लोगों पर लूट का मामला दर्ज किया है। इसमें एक बदमाश गैंगस्टर हरेन्द्र राणा का साथी बताया गया है।

शहर से करीब 35 किमी दूर हस्तिनापुर के बिलारा गांव निवासी गिरजेश शर्मा (26) पुत्र ओमकार शर्मा प्रॉपर्टी का काम करते हैं। पास ही गांव का पंकज शर्मा गिरजेश को मुंहबोला मामा मानता है। गुरुवार रात पंकज ने अपने मामा को फोन कर मिलने बुलाया। जब गिरजेश मिलने पहुंचा, तो पंकज और उसके साथी शैलेन्द्र शर्मा ने गिरजेश को कार में बैठने के लिए कहा।

इसी समय बदमाश आकाश उर्फ भौंदा, आनंद और आकाश जाट वहां आ गए। सभी ने गिरजेश से 50 हजार रुपए मांगे। जब उसने मना किया, तो उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसे कार में डालकर हाइवे पर निकल गए। 3 घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा। उससे 15 हजार रुपए, गले से सोने की चेन, अंगूठी छीनकर उसे सड़क पर धक्का देकर भाग गए। घटना के बाद घायल घर पहुंचा और उसके बाद हस्तिनापुर थाना में मामले की सूचना दी। लूटे गए गहनों की कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई गई है।

भौंदा, गैंगस्टर हरेन्द्र का साथी

लूट करने वालों में आकाश उर्फ भौंदा शातिर बदमाश है। यह शहर के चर्चित गैंगस्टर हरेन्द्र राणा का साथी बताया जाता है। कुछ वारदातों में उसका नाम भी शामिल है। वारदात के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही है।



Source link