सीसीटीवी की मदद से पकड़े आरोपी: यात्री बनकर ट्रक में सवार हुए थे बदमाश, सुपर कॉरिडोर पर ट्रक ड्राइवर का गला घाेंटा, कपड़े में बांधकर फेंका और ट्रक लेकर फरार हो गए

सीसीटीवी की मदद से पकड़े आरोपी: यात्री बनकर ट्रक में सवार हुए थे बदमाश, सुपर कॉरिडोर पर ट्रक ड्राइवर का गला घाेंटा, कपड़े में बांधकर फेंका और ट्रक लेकर फरार हो गए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Robber Sitting As A Passenger, Threw The Truck Driver After Hitting Him, The Lion Was Robbed

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

सुपर कॉरिडोर पर कपड़े में लिपटी मिली लाश की पुलिस ने शुक्रवार सुबह शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो की तलाश जारी है। मृतक ट्रक चालक था। वह जब गंतव्य तक नहीं पहुंचा, तो ट्रक मालिक ने थाने में उसकी गुमशुदगी और माल चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी।

बाणगंगा पुलिस के अनुसार सुपर कॉरिडोर पर एरोड्रम क्षेत्र में देर रात कपड़े में लिपटी युवक की लाश मिली थी। पता चला था कि सांवेर क्षेत्र में फैक्टरी में सरियों से भरे ट्रक को चार संदिग्ध बेचकर गए हैं। पूरी घटना वहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। लाश की शिनाख्ती के साथ ही पुलिस ट्रक मालिक तक भी पहुंच गई।

ट्रक मालिक ने बताया कि जिसकी लाश मिली है, वह उनका ड्राइवर है, जो तीन दिन पहले सरिए लेकर पीथमपुर से निकला था। पुलिस का कहना है कि बदमाश यात्री बनकर ट्रक में सवार हुए थे। सुपर कॉरिडोर पर मौका पाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को कपड़े में बांधकर फेंक दिया था। इसके बाद वे सरियों से भरा ट्रक ले जाकर सांवेर रोड पहुंच गए थे, जहां माल बेच दिया। टीआई राजेंद्र सोनी के अनुसार मृतक की गला घोंटकर हत्या की गई। चेहरे पर चोट का निशान भी हैं।



Source link