45 हजार रुपये की रेंज में खरीदें सेकंड हैंड रॉयल एनफील्ड, बजाज v और होंडा CB बाइक, जानें डिटेल्स– News18 Hindi

45 हजार रुपये की रेंज में खरीदें सेकंड हैंड रॉयल एनफील्ड, बजाज v और होंडा CB बाइक, जानें डिटेल्स– News18 Hindi


नई दिल्ली. पुरानी बाइक का नाम सुनते ही आपके मन में कई सवाल उठते है. जिसमें से एक सबसे बड़ा सवाल होता है कि, क्या पुरानी बाइक खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है. यदि हम आपके इस सवाल का जवाब दें. तो हम यही कहेंगे कि, यदि आप सोच समझकर और जांच परख कर पुरानी बाइक्स खरीदते है. तो बेशक ये फायदे का सौदा हो सकता है. क्योंकि जिन लोगों के पास सीमित बजट है. उन्हें पुरानी बाइक्स मे कुछ बेहतरीन ऑप्शन मिल सकते है. इसके साथ ही यदि आप बाइक चलाना सीख रहे है तो आपको पुरानी बाइक से ही शुरुआत करनी चाहिए. क्योंकि कई बार नई बाइक से सीखने में बड़ा नुकसान हो सकता है. आइए जानते है कुछ ऐसी ही पुरानी बाइक्स के बारे में जिन्हें आप अपनी जरूरत के मुताबिक आसानी से खरीद सकते हैं.

Honda CB Trigger – Droom वेबसाइट पर लिस्टेड Honda CB Trigger बाइक 2014 का मॉडल है. इस बाइक में आपको 150cc का इंजन मिलेगा और ये बाइक कुल 14,500 किलोमीटर तक ही चली है. यदि आप इस बाइक को खरीदते है तो आप इसके सेकंड ओनर होंगे. वहीं आप इस बाइक को केवल 45 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Driving License News: अब ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े सिर्फ इस काम के लिए ही जाना होगा RTO

Royal Enfield Thunderbird – इस वेबसाइट पर ही आपको रॉयल एनफील्ड की Thunderbird बाइक खरीदने का मौका भी मिलेगा. ये बाइक 2006 का मॉडल है और इस बाइक में आपको 350cc का इंजन मिलेगा. रॉयल एनफील्ड की ये बाइक 55 हजार किलोमीटर चली है. यदि आप इस बाइक को खरीदते है तो आप इसके सेकंड ओनर होंगे. वहीं रॉयल एनफील्ड Thunderbird बाइक को आप केवल 45 हजार रुपये देकर अपने घर ले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आसमान छूते पेट्रोल के दाम, जानिए इलेक्ट्रिक और CNG वाहन पर कितना आता है खर्चा

Bajaj V15 – बजाज की ये बाइक भारतीय नौसेना के पहले एयरक्राफ़्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत के लोहे से बनी है. droom वेबसाइट पर लिस्टेड ये बाइक 2016 का मॉडल है और इसमें आपको 150cc का इंजन मिलेगा. वहीं ये बाइक केवल 30,500 किलोमीटर चली है. इस बाइक को आप मात्र 40 हजार रुपये में खरीद सकते है. इसके अलावा droom वेबसाइट पर आपको अपने बजट के हिसाब से कई बेहतरीन बाइक्स मिल सकती है. लेकिन बाइक खरीदने से पहले आप पूरी जानकारी जुटा लें.





Source link