Honda CB Trigger – Droom वेबसाइट पर लिस्टेड Honda CB Trigger बाइक 2014 का मॉडल है. इस बाइक में आपको 150cc का इंजन मिलेगा और ये बाइक कुल 14,500 किलोमीटर तक ही चली है. यदि आप इस बाइक को खरीदते है तो आप इसके सेकंड ओनर होंगे. वहीं आप इस बाइक को केवल 45 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Driving License News: अब ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े सिर्फ इस काम के लिए ही जाना होगा RTO
Royal Enfield Thunderbird – इस वेबसाइट पर ही आपको रॉयल एनफील्ड की Thunderbird बाइक खरीदने का मौका भी मिलेगा. ये बाइक 2006 का मॉडल है और इस बाइक में आपको 350cc का इंजन मिलेगा. रॉयल एनफील्ड की ये बाइक 55 हजार किलोमीटर चली है. यदि आप इस बाइक को खरीदते है तो आप इसके सेकंड ओनर होंगे. वहीं रॉयल एनफील्ड Thunderbird बाइक को आप केवल 45 हजार रुपये देकर अपने घर ले जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आसमान छूते पेट्रोल के दाम, जानिए इलेक्ट्रिक और CNG वाहन पर कितना आता है खर्चा
Bajaj V15 – बजाज की ये बाइक भारतीय नौसेना के पहले एयरक्राफ़्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत के लोहे से बनी है. droom वेबसाइट पर लिस्टेड ये बाइक 2016 का मॉडल है और इसमें आपको 150cc का इंजन मिलेगा. वहीं ये बाइक केवल 30,500 किलोमीटर चली है. इस बाइक को आप मात्र 40 हजार रुपये में खरीद सकते है. इसके अलावा droom वेबसाइट पर आपको अपने बजट के हिसाब से कई बेहतरीन बाइक्स मिल सकती है. लेकिन बाइक खरीदने से पहले आप पूरी जानकारी जुटा लें.