दरअसल पिछले दिनों सारनी में कांग्रेस कार्यकर्ता कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग रोकने पहुंचे थे. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. इस लाठीचार्ज में और कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं. इसी घटना का विरोध करने कांग्रेस रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची थी. ज्ञापन देने के दौरान ही पांसे ने कलेक्टर से अपनी बात कहते हुए कंगना को नाचने गाने वाली कह दिया.
कंगना की कठपुतली न बने पुलिस
पांसे ने कलेक्टर से कहा कि पुलिस को कंगना की कठपुतली नहीं बनना चाहिए, क्योंकि, सरकारें आती-जाती रहती हैं. गौरतलब है कि किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत ने ट्वीट कर दिल्ली हिंसा करने वाले किसानों को आतंकवादी कहा था. इसके बाद से ही कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया हुआ है. किसानों को लेकर कंगना के बयान के बाद बैतूल जिले में कांग्रेस ने लगातार दो दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया था और कंगना पर माफी मांगने का दबाव बनाया था. लेकिन कांग्रेस के तमाम प्रयासों के बावजूद कंगना ने माफी नहीं मांगी और लगातार ट्वीट करती रहीं.
गृहमंत्री ने दिया था एक्ट्रेस को भरोसा
बता दें, कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच कानून व्यवस्था सम्भालने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया था. मामले में प्रदेश कर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान आया था, जिसमें उन्होंने कंगना का बचाव करते हुए उन्हें हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिया था.