Breaking News: CM शिवराज सिंह की बड़ी घोषणा, अब होशंगाबाद को नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा

Breaking News: CM शिवराज सिंह की बड़ी घोषणा, अब होशंगाबाद को नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा


नर्मदा जयंती पर शिवराज सिंह ने होशंगाबाद का नाम बदल नर्मदापुरम करने की घोषणा की. (फाइल फोटो)

पिछले कुछ दिनों से होशंगाबाद का नाम बदलने की चर्चा चल रही थी. इस पर CM शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को घोषणा कर विराम लगा दिया.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 19, 2021, 8:47 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की. नर्मदा जयंती के अवसर पर उन्होंने ऐलान किया कि अब होशंगाबाद का नाम बदल दिया गया है और इसे अब नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा. इसी के साथ शिवराज सिंह ने कई अन्य घोषणाएं भी कीं. उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से होशंगाबाद का नाम बदलने की चर्चा की जा रही थी और शासन से लेकर प्रशासन तक के अधिकारी इस पर काम कर रहे थे. सीएम की घोषणा के साथ ही इन सभी बातों पर विराम लग गया. होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने के संबंध में जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट जारी कर दी है.

गौरतलब है कि सीधी में हुए बस हादसे के बाद से ही खुद सीएम एक्‍शन में हैं और लगातार दौरे कर रहे हैं. इस दौरान घोषणाओं के साथ-साथ ही वे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं.








Source link