Engine Ke Superstars Season 2: ऑटोमोटिव इन्फ्लुएंसर्स ने सुपरस्टार मैकेनिक के प्रति जताया आभार

Engine Ke Superstars Season 2: ऑटोमोटिव इन्फ्लुएंसर्स ने सुपरस्टार मैकेनिक के प्रति जताया आभार


नई दिल्ली. मैकेनिकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए टॉप ऑटोमोटिव इन्फ्लुएंसर्स टोटल क्वार्ट्ज (Total Quartz) की पहल में शामिल हुए. महामारी के अनिश्चित समय में हमारी गाड़ी बिना रुके चलती रहे, यह मकैनिकों कि सरलता और प्रतिबद्धता के कारण ही संभव हुआ. उनके इसी काम को उजागर करने के लिए इन्फ्लुएंसर्स/प्रभावशाली व्यक्ति अपने विश्वसनीय मैकेनिकों को आगे लाए.

टोटल क्वार्ट्ज इंजन के सुपरस्टार सीजन 2 (Engine Ke Superstars Season 2) पहल के अहम पहलुओं में से एक है- हमारे मैकेनिक समुदाय के प्रति जनता का आभार. यह पहल कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान मैकेनिकों द्वारा दिखाए गए लचीलेपन और नई खोज की कहानियों को उजागर करती है और दर्शकों को एक प्लैटफॉर्म प्रदान करता है जहां वह अपने मैकेनिकों की प्रोफेशनल केयर और समर्थन से जुड़ी कहानियां और निजी अनुभव साक्षा कर सकते हैं.

आभार की इस चेन को गतिशील बनाए रखने के लिए टॉप ऑटोमोटिव इन्फ्लुएंसर्स टोटल क्वार्ट्ज इंजन के सुपरस्टार सीजन 2 का हिस्सा बने. फैजल खान, गगन चौधरी और राहुल जोशी को लाखों दर्शक ऑटोमोटिव मुद्दों पर उनके विश्वसनीय और सटीक विचारों के लिए जानते हैं.

पहल के हिस्से के रूप में, इनमें से हर किसी ने दर्शकों को अपने वाहन रिपेयर और मेंटेनेंस रूटीन के साथ-साथ अपने विश्वसनीय मैकेनिकों से मिलने का मौका देने के लिए खास वीडियो बनाया है. प्रत्येक इन्फ्लुएंसर्स ने उन ऑटोमोटिव मुद्दों के बारे में अनुभव साझा किए जो उन्होंने झेले हैं और इसके लिए टिप्स और ट्रिक्स भी बताए जो उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपने मैकेनिकों से सीखे. प्रत्येक वीडियो के अंत में इन्फ्लुएंसर्स अपने फॉलोवर्स की तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब मैकैनिकों को देने के लिए कहते हैं.#SuperstarMechanics उनके लिए खास है जो फैजल खान की तरह अपनी कार से प्यार करते हैं. मशीन को सुचारू रूप से चालू रखने के तरीके और महामारी ने इस रूटीन को कैसे प्रभावित किया. इस पर उनकी चर्चा देखें.

गगन चौधरी खास ऑटोमोटिव स्थितियों के बारे में बात करते हैं जहां उनके #SuperstarMechanic ने उनकी मदद की है, इसके अलावा उनके द्वारा सिखाए टिप्स और ट्रिक्स के बारे में भी बताते हैं.

राहुल जोशी के लिए अपने #SuperstarMechanic के साथ समय बिताना उनके व्यक्तिगत इतिहास को याद करने के साथ ही कैसे मैकेनिक समुदाय ने कोविड-19 महामारी और इसके प्रभावों का सामना किया के बारे में था.

प्रत्येक इन्फ्लुएंसर्स का उनके #SuperstarMechanics के प्रति कृतज्ञता का भाव हमारे लिए एक उज्जवल उदाहरण है कि हम मैकेनिकों से जुड़ी अपनी कहानियां साझा करें कि कैसे उन्होंने अपनी ड्यूटी से परे जाकर जरूरत के समय ग्राहकों की मदद की.

आप भी अपने #SuperstarMechanic की कहानी साझा करके हमें बता सकते हैं कि कैसे वह आगे बढ़ें और समुदाय की बेहतरी के लिए काम किया. https://www.firstpost.com/total-quartz-engine-ke-superstar2/ पर जाएं।

(यह पार्टनर्ड पोस्ट है)





Source link