DAVV के दीक्षांत समारोह से ठीक पहले स्कूल ऑफ फार्मेसी के हेड डॉ. राजेश शर्मा कोरोना से संक्रमित हो गए. डॉ. शर्मा को पॉजिटिव होने की सूचना दीक्षांत समारोह की रिहर्सल के दौरान ही मिली. वे प्रोसेशन में शामिल होने वाले थे. इसके बाद 15 से ज्यादा प्रोफेसर, कर्मचारी होम क्वारेंटाइन हो गए हैं.
IIT में चारों ओर पाबंदी, छात्र परेशान
जानकारी के मुताबिक, IIT प्रशासन ने भी कोरोनो को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है. संस्थान में रह रहे छात्रों पर अब भी बाहर आने-जाने पर पाबंदी है. यदि वे बाहर गए तो उन्हें लौटने पर 14 दिन का क्वारेंटाइन पूरा करना होता है. बाहर से खाना बुलवाने पर भी प्रतिबंध है. छात्रों के अनुसार संस्थान ने स्टाफ, फैकल्टी तथा छात्रों के लिए अलग-अलग नियम बना रखे हैं. इसी से परेशान होकर छात्रों ने हाल ही में प्रदर्शन भी किया था.