IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, कागिसो रबाडा बोले- देश पहले, फ्रेंचाइजी बाद में

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, कागिसो रबाडा बोले- देश पहले, फ्रेंचाइजी बाद में


नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने संकेत दिये हैं कि वो आईपीएल 2021 के पहले हफ्ते से बाहर रह सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के इस दिग्गज खिलाड़ी ने ये बात इसलिए कही है क्योंकि रबाडा ने आईपीएल से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को प्राथमिकता देने का फैसला किया है, जो कि उस वक्त पाकिस्तान में सीरीज खेल रही होगी. हालांकि अबतक आईपीएल की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की सीरीज की वजह से रबाडा आईपीएल में एक हफ्ते की देरी से जुड़ सकते हैं.

साउथ अफ्रीकी वेबसाइट से बातचीत में रबाडा ने साफतौर पर कहा कि वो आईपीएल से पहले देश के लिए ही खेलेंगे. बता दें रबाडा पिछले आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कप विनर बने थे. उन्होंने 17 मैचों में कुल 30 विकेट अपने नाम किये थे.

आईपीएल से पहले देश की सेवा-रबाडा
रबाडा ने कहा, ‘देश पहले आता है हो सकता है मैं आईपीएल के हफ्ते में नहीं खेल पाऊं. अगर पाकिस्तान के साथ सीरीज उसी वक्त शुरू होती है तो ऐसा हो सकता है. वैसे दिल्ली मेरा भारत में दूसरा घर है लेकिन देश की सेवा पहली प्राथमिकता है.’ बता दें साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान में 4 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. ये दौरा 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली कैपियल्स को रबाडा की सेवाएं पहले हफ्ते में शायद ही मिल पाएंगी.दिल्ली कैपिटल्स के पास रबाडा के विकल्प

बता दें दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 ऑक्शन में कुछ ऐसे तेज गेंदबाज खरीदे हैं जो रबाडा की जगह ले सकते हैं. दिल्ली ने उमेश यादव को अपनी टीम में शामिल किया है साथ ही टी20 स्पेशलिस्ट टॉम करन भी दिल्ली के साथ जुड़े हैं. इसके अलावा दिल्ली के एनरिच नॉर्खिया, इशांत शर्मा, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, डेनियल सैम्स, लुकमान मैरीवाला जैसे तेज गेंदबाज भी मौजूद हैं.

IND VS ENG: विराट कोहली हो गए थे डिप्रेशन का शिकार, सामने आया भारतीय कप्तान के दिल का दर्द

IPL 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, आवेश खान, प्रवीन दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान हुसैन मैरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करन, सैम बिलिंग्स.





Source link