IPL 2021: Rajinikanth के फैन हैं क्रिकेटर Shahrukh Khan, 5.25 करोड़ में Preity Zinta की टीम ने खरीदा

IPL 2021: Rajinikanth के फैन हैं क्रिकेटर Shahrukh Khan, 5.25 करोड़ में Preity Zinta की टीम ने खरीदा


चेन्नई: आईपीएल नीलामी 2021 (IPL Auction 2021) में वैसे तो कई खिलाड़ी चर्चा में रहे, लेकिन शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा. चूंकि उनका नाम बॉलीवुड के बदशाह से पूरी तरह मिलता है, ऐसे में नीलामी में उनकी बारी आने पर दर्शक चौंक से गए. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) उन्हें खरीदकर काफी खुश नजर आईं.

 

‘किंग खान’ की तरह उनके हमनाम क्रिकेटर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को भी कामयाबी रातोंरात नहीं मिली. चेन्नई (Chennai) के वेलाचेरी इलाके में रहने वाले रजनीकांत (Rajinikanth) के इस फैन ने इसके लिए काफी मेहनत की है.  पंजाब किंग्स (Punjab Kings) फ्रेंचाइजी ने उनके साथ 5 . 25 करोड़ रुपये की ऊंची कीमत पर करार किया.

क्रिकेटर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बचपन से ही क्रिकेट और फिल्मों के दीवाने हैं. उनके पिता मसूद चमड़े के कारोबारी हैं. पिता और मां लुबना ने उनके ख्वाब को पूरा करने में काफी मदद की है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) टीम के साथ विजय हजारे ट्रॉफी के लिए वो इन दिनों इंदौर में मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें- IPL नीलामी में रातोरात करोड़पति बना टेम्पो ड्राइवर का बेटा, फिर भी गम में डूबा हुआ ये खिलाड़ी

शाहरूख ने कहा, ‘जब नीलामी में मेरा नाम आया तो मैं काफी नर्वस था. मैं खुशी से फूला नहीं समा रहा था. बस में मेरे साथी, खासकर कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बहुत खुश थे. मैं टेनिस बॉल से स्कूल में क्रिकेट खेलता था. मैने डॉन बॉस्को और सेंट बेडे से स्कूल की पढाई की है.’

इन्हीं स्कूलों से रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), दिनेश कार्तिक और के श्रीकांत जैसे क्रिकेटर भी निकले हैं. शाहरूख ने कहा कि आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट की चकाचौंध में उनका फोकस नहीं हटा है और उनकी नजरें 20 फरवरी से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) पर है.

 

शाहरुख ने कहा, ‘मैं आईपीएल  के बारे में अभी नहीं सोचना चाहता क्योंकि उसमें 2 महीने का वक्त है. मेरा फोकस विजय हजारे ट्रॉफी पर है.’ तमिलनाडु टीम के ही सी हरि निशांत (C Hari Nishanth) को 20 लाख रूपये की बेसप्राइज पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने खरीदा है

निशांत ने कहा,‘पहले दौर में नहीं बिकने के बाद मैं निराश था. इसके बाद मैं खाना खाने चला गया जब मेरे पिता ने बताया कि मेरा नाम फिर आया है. इसके बाद मेरे साथियों ने बताया कि सीएसके ने मुझे खरीदा है.’ स टीम में होना जिसमें ‘थाला’ एमएस धोनी है, यह ख्वाब ही हो सकता है. मुझे इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.’





Source link