IPL Auction 2021: इस साल भी हनुमा विहारी अनसोल्ड रहे (PIC: AP)
IPL Auction 2021: हनुमा विहारी ने 24 आईपीएल मैच खेले हैं और 284 रन बनाए हैं. आईपीएल 2021 की नीलामी में नहीं बिके जाने के बाद हनुमा विहारी को रिएक्शन देने में ज्यादा वक्त नहीं लगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 19, 2021, 9:52 AM IST
हनुमा विहारी ने आईपीएल नीलामी में अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था, जो नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों में से एक था. आंध्रा का यह स्टार खिलाड़ी नीलामी में आने वाला सातवां खिलाड़ी था, लेकिन दुर्भाग्यवश एक बार फिर से उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. हालांकि, 27 वर्षीय खिलाड़ी नीलामी में इस तरह के झटके का सामना करने वाले पहले भारतीय टेस्ट स्टार नहीं हैं. उनसे पहले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को अतीत में नीलामी में ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था. पुजारा आखिरी बार 2014 में आईपीएल में खेले थे, जिसके बाद वह बार-बार अनसोल्ड रहे.
IPL Auction 2021: मुंबई इंडियंस में शामिल हुए अर्जुन तेंदुलकर, बहन सारा बोली- गर्व है तुमपर
सीनियर बल्लेबाज पुजारा इस साल भी 50 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल थे और इस बार उन्हें खरीद लिया गया. चेन्नई सुपर किंग्स ने बेस प्राइस में पुजारा को अपनी टीम में शामिल किया. हनुमा विहारी की बात करें तो उन्होंने 2019 में अंतिम आईपीएल खेला था, जब वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. यह सीजन उनके लिए बुरे सपने जैसा था, क्योंकि इसमें उन्होंने सिर्फ 2 मैच खेल और 4 रन बनाए. अप्रत्याशित रूप से, दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें सीजन के बाद रिलीज किया और विहारी तब से आईपीएल टीम के बिना हैं.IPL Auction 2021 में बरसे 145 करोड़, 236 खिलाड़ी फिर भी खाली हाथ, अनसोल्ड प्लेयर्स की Best XI
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने से पहले हनुमा विहारी 2013 और 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ थे, लेकिन तब खास सफलता नहीं मिली थी. 2018 से भारतीय टेस्ट टीम में लगातर बने हुए हनुमा विहारी ने 24 आईपीएल मैच खेले हैं और 284 रन बनाए हैं. आईपीएल 2021 की नीलामी में नहीं बिके जाने के बाद हनुमा विहारी को रिएक्शन देने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. अनसोल्ड रहने के मिनट भर बाद ही सोशल मीडिया पर उनका रिएक्शन आ गया. अनसोल्ड रहने पर रिएक्शन देते हुए हनुमा विहारी ने सिर्फ एक शब्द लिखा- LOL और इसके साथ हंसने वाले इमोजी बना दी.

हनुमा विहारी ने आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने पर ऐसा रिएक्शन दिया
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेले जा रहे सिडनी टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए हनुमा विहारी को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. इस दौरान उन्हें इतना दर्द था कि वह चल भी नहीं पा रहे थे, लेकिन उन्हें अद्भुत साहस का परिचय देते हुए क्रीज पर अपने पैर जमाए रखे और रविचंद्रन अश्विन के साथ इस टेस्ट को ड्रॉ करवाया. इसके बाद गाबा टेस्ट जीतकर भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी और साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को भी अपने पास बरकार रखा.