IPL Auctions: हिमाचल के क्रिकेट खिलाड़ी वैभव अरोड़ा की लगी लॉटरी, KKR ने खरीदा– News18 Hindi

IPL Auctions: हिमाचल के क्रिकेट खिलाड़ी वैभव अरोड़ा की लगी लॉटरी, KKR ने खरीदा– News18 Hindi


शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के क्रिकेट खिलाड़ी इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन में नजर आएंगे. गुरुवार को हुई खिलाड़ियों की नीलामी में हिमाचल प्रदेश के वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) की भी बोली लगी है. वैभव अरोड़ा को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. ऑलराउंडर वैभव का बेस प्राइस बीस लाख रुपये ही था और इसी कीमत पर उन्हें खरीदा गया है.

वैभव गोपाल अरोड़ा ने सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट से टी-20 में पदार्पण किया था. प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन का इन्हें इनाम मिला है. 6 मैचों में इन्होंने दस विकेट झटके. हिमाचल प्रदेश के लिए 10 जनवरी, 2021 को इन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपना पहला टी-20 मुकाबला  खेला. वैभव ने 9 दिसंबर, 2019 को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डैब्यू किया था.

पहले ही मैच में झटके थे पांच विकेट

वैभव अरोड़ा ने अपने पहले ही मैच में पांच विकेट झटके थे. वहीं, अपने डेब्यू सीजन में उन्होंने कुल 29 विकेट हासिल किए थे, जोकि हिमाचल की ओर से  किसी भी खिलाड़ी के डेब्यू सीजन में सबसे अधिक हैं. अब उन्हें इसी चीज का इनाम मिला है.  वैभव 23 साल के हैं. बता दें कि ऑक्शन में कुल 56 खिलाड़ियों की बोली लगी है.  वैभव ने अब तक कुल आठ प्रथम श्रेणी मैच खेलें हैं और 29 विकेट लिए हैं. वहीं, ट्वेंटी-20 में छह मुकाबलों में 10 विकेट हासिल किए हैं.





Source link