आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन में गलती या फिर कमी पाए जाने पर उसे रद्द किया जा सकता है.
इतने पदों को किया है आरक्षित
आयोगी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 727 रिक्तो पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें एसटी वर्ग के लिए 253, ओबीसी वर्ग के लिए 401, ईडब्लूएस के 73 पदों को आरक्षित किया गया है. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस या इसके समतुल्य की डिग्री होनी चाहिए. वहीं अभ्यर्थी की उम्र 21 से 40 वर्षी के बीच होनी चाहिए. एससी/ एसटी, पिछड़ा वर्ग और महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
इन तारीखों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 15 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 14 मार्च 2021
यह भी पढ़ें-
MP Police Constable Admit Card 2021: 4 हजार कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती के लिए जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड
REET Exam की तारीख पर सियासी खींचतान, जैन समाज नाराज, कहा-महावीर जयंती के दिन परीक्षा क्यों?
आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन फीस देना होगी. वहीं एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपए आवेदन फीस देनी होगी.