हनुमा बिहारी सलामी बल्लेबाज के साथ-साथ मध्य क्रम में भी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हैं. फोटो: @Hanumavihari
Hanuma Vihari unsold in IPL: हनुमा विहारी ने ऑस्ट्रेलिया में चोट के बावजूद शानदार बल्लेबाजी कर टीम के लिए मैच बचाया था. वह भी क्रम पर उतरकर अपनी टीम के लिए रन बना सकते हैं. चेतेश्वर पुजारा को इस बार आईपीएल में खरीदा गया है, लेकिन इसके लिए उन्हेेंं 7 साल का इंतजार करना पडा है. हनुमा विहारी पर भी कोई टीम भरोसा दिखाने को तैयार नहीं है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 20, 2021, 8:56 PM IST
हनुमा विहारी पर भी टेस्ट मैच का खिलाडी होने का ठप्पा लगाया जा चुका है. जैसे चेतेश्वर पुजारा के साथ हुआ था. उन्हें आईपीएल में इस बार जरूर चेन्नई की टीम ने खरीद लिया, लेकिन इसके लिए उन्हें 7 साल का लंबा इंतजार करना पडा. हनुमा विहारी भी आईपीएल में खेल चुके हैं. वह सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली केपीटल्स का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन इस बार की बोली में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है.
हनुमा विहारी आईपीएल में 24 मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 23 मैच में 284 रन बनाए हैं. इसमें उनका सबसे बडा स्कोर 46 रन है. जब नीलामी में किसी टीम ने हनुमा विहारी को नहीं खरीदा, तो उनके फैंस को बुरा लगा, लेकिन उन्हेांने इसका जवाब बडे ही मजाकिया अंदाज में दिया.
LOL 😂
— Hanuma vihari (@Hanumavihari) February 18, 2021
साहस के साथ खेली थी सिडनी में विहारी ने पारी
हनुमा विहारी ने हैमस्ट्रिंग चोट के बावजूद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हनुमा विहारी ने ऐसी पारी खेली कि भारत के साथ साथ दुनिया भर के क्रिकेट फैंस उनके मुरीद हो गए.
मैच के आखिरी दिन अश्विन और हनुमा विहारी क्रीज पर थे. चोटिल हनुमा विहारी ने 161 गेंदों का सामना किया और बिना आउट हुए टेस्ट मैच ड्रॉ कराया.
पुजारा और विहारी
चेतेश्वर पुजारा को राहुल द्रविड के बाद टीम इंडिया की दीवार कहा जाता है. कई मैचों को उन्होंने अपने बल्ले के दम पर जिताया है या ड्रॉ कराया है, लेकिन उनका भी करियर आईपीएल में छोटा ही रहा है. किसी भी टीम ने उन पर पूरा भरोसा नहीं दिखाया. अब हनुमा विहारी पर भी किसी टीम ने अपना भरोसा नहीं दिखाया है.