आग: पशु आहार के गोदाम में भीषण आग, 5 लाख का नुकसान, 10 हजार लीटर पानी से पाया आग पर काबू

आग: पशु आहार के गोदाम में भीषण आग, 5 लाख का नुकसान, 10 हजार लीटर पानी से पाया आग पर काबू


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Fierce Fire In Animal Feed Warehouse, Loss Of 5 Lakh, Control Over Fire Found With 10 Thousand Liters Of Water

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक चित्र

अलसुबह पालदा स्थित पशु आहार के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दमकल पहुंची और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में गोदाम में रखा 5 लाख से अधिक का माल जलकर राख हो गया ।

दयाराम पिता मनोहर लाल वालेचा का खंडेलवाल कंपाउंड पालदा में पशु आहार और इलेक्ट्रिक का गोदाम है। सुबह 7:05 बजे फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना मिली। इस पर उपनिरीक्षक शर्मा के नेतृत्व में दमकल कर्मी पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। 1 घंटे की मशक्कत के बाद 10 हजार लीटर पानी का उपयोग कर आग पर काबू पाया गया। गोदाम के संचालक दयाराम वालेचा के मुताबिक गोदाम में रखा 5 लाख से अधिक का माल जलकर स्वाहा हो गया। आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं है । इसी प्रकार देर रात जवाहर टेकरी के पास एक गोडाउन में आग लग गई सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दमकल पहुंची और जो टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पाया। गोडाउन में भंगार रखा हुआ था। फायर ब्रिगेड के मुताबिक 10 हजार लीटर पानी का उपयोग कर आग पर काबू पाया गया ।



Source link