हर 3 किलोमीटर पर मिलेगा चार्जिंग स्टेशन- दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूर करने के लिए हर 3 किमी पर चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध कराने की प्लानिंग की है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मुबातिक इनमें से अभी तक 70 चार्जिंग स्टेशन तैयार हो चुके. वहीं 100 चार्जिंग स्टेशन के लिए तैयारी जारी है.
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और फोर व्हीलर पर मिल रही है सब्सिडी- दिल्ली सरकार इस समय टू व्हीलर खरीदने पर 30 हजार रुपये और फोर व्हीलर खरीदने पर 1 लाख 50 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है. इसके साथ दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस माफ करने का फैसला किया है. वहीं यदि आप इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लोन लेकर खरीदते है तो आपको ब्याज पर 5 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: 2021 Jeep Compass के इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर्स, यहां देखें सबकुछ
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर से बचेंगे 22 हजार रुपये- दिल्ली सरकार के अनुमान के अनुसार यदि कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदते है. तो उसके महीने में पेट्रोल व्हीकल की अपेक्षा 1,850 से 1,650 रुपये की बचत होगी. ऐसे में आपको साल में 20 से 22 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है.