एनएसयूआई का प्रदर्शन: महंगाई के विरोध में प्रदर्शन के दौरान रोकी ट्रेन, पुलिस से हुई झड़प; 15 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही केवडिया-रीवा एक्सप्रेस

एनएसयूआई का प्रदर्शन: महंगाई के विरोध में प्रदर्शन के दौरान रोकी ट्रेन, पुलिस से हुई झड़प; 15 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही केवडिया-रीवा एक्सप्रेस


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Train Stopped, Police Clash During Protests Against Inflation; Kevadia Rewa Express Stood At The Station For 15 Minutes

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कटनी15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता रेल के इंजिन पर चढ़ गए।

पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों हुई वृद्धि के विरोध में शनिवार को एनएसयूआई ने कटनी रेलवे स्टेशन पर केवडि़या से रीवा जाने वाली एक्सप्रेस को रोक दिया। जानकारी मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और सिटी पुलिस बल स्टेशन पहुंच गया। इसके बाद एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंशु मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारियों को पुलिस बल द्वारा हटाने का प्रयास किया गया।

कार्यकर्ता रेल इंजिन पर चढ़ और कुछ पटरियों पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस इन्हें हटाने लगी, तो दोनों के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने डंडे मारकर सभी को हटाया। प्रदर्शन के दौरान केवडि़या से रीवा जाने वाली ट्रेन कटनी स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक दो पर 15 मिनट तक खड़ी रही। आरपीएफ ने एनएसयूआई जिला अध्यक्ष समेत करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया।

कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म क्रमांक दो पर करीब 3 बजकर 3 मिनट पर आई केवडि़या से रीवा की ओर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 09105 के सामने सतना एंड की ओर रेलवे ट्रैक पर एनएसयूआई पदाधिकारयों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच ट्रेन रवाना होने के लिए 3 बजकर 7 मिनट पर सिग्नल दिया गया, लेकिन प्रदर्शन के कारण ट्रेन रवाना नहीं हो सकी। प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के पदाधिकारियों को हटाने के लिए आरपीएफ, पुलिस बल और जीआरपी पुलिस के बीच झड़प हुई। जद्दोजहद के बाद पुलिस ने एनएसयूआई पदाधिकारियों को हटाया। इस दौरान रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील कर दिया गया।

प्रदर्शनकारियों को पहले जीआरपी, फिर आरपीएफ थाने लेकर गए
रेल ट्रैक से हटाने के बाद एनएसयूआई पदाधिकारियों को पहले स्टेशन में ही रोक लिया गया। इस दौरान कोतवाली टीआई विजय कुमार विश्वकर्मा से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंशु मिश्रा के बीच बहस भी हुई। इस बीच कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को जीआरपी थाने ले जाया गया। जीआरपी पुलिस द्वारा सभी नाम, पता लिखा गया। इसके बाद आरपीएफ थाने ले जाया गया। यहां केस दर्ज किया गया।



Source link