- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ishan Kishan 173 Runs Off 94 Balls | Vijay Hazare Trophy Madhya Pradesh Vs Jharkhand Latest News And Updates
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी में शनिवार को मध्य प्रदेश (MP) को 324 रन से हरा दिया। यह लिस्ट ए क्रिकेट में दुनिया में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है । साथ ही यह भारतीय घरेलू वनडे में किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है।
कप्तान इशान किशन के तूफानी शतक की बदौलत झारखंड ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 422 रन बनाए। इशान ने 94 गेंदों पर 19 चौके और 11 छक्के की मदद से 173 रन बनाए। जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 18.4 ओवर में 98 रन के स्कोर पर सिमट गई। वरुण एरोन ने 37 रन देकर 6 विकेट लिए।
वर्ल्ड रिकॉर्ड 346 रन से जीत का है
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड की काउंटी टीम समरसेट के नाम है। समरसेट ने 1990 में डेवोन की टीम को 346 रन से हराया था। वहीं, भारतीय घरेलू वनडे में सबसे बड़ी जीत का पिछला रिकॉर्ड बिहार के नाम था। बिहार ने 2018-19 में विजय हजारे ट्रॉफी में ही सिक्किम को 292 रन से हराया था।
झारखंड ने बनाया सबसे बड़े स्कोर का घरेलू रिकॉर्ड
झारखंड ने लिस्ट ए क्रिकेट में किसी घरेलू भारतीय टीम के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। पहले यह रिकॉर्ड मध्य प्रदेश के नाम था। MP ने 2010 में रेलवे के खिलाफ 412/6 का स्कोर बनाया था। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़े टीम टोटल का रिकॉर्ड इंग्लैंड की काउंटी टीम सरे के नाम है। सरे ने 2007 में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ 496/4 का स्कोर बनाया था।
100 से 150 तक जाने में सिर्फ 12 गेंद
इशान किशन ने इस पारी में 42 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्हों अगले 50 रन सिर्फ 22 गेंदों पर बना दिए। 100 से 150 तक जाने में उन्हें सिर्फ 12 गेंदों की जरूरत पड़ी।
इशान IPL के पिछले सीजन में रहे थे टॉप-5 में
इशान किशन यूएई में खेले गए आईपीएल के पिछले सीजन में भी अच्छी फॉर्म में थे। उन्होंने 14 मैचों में 57.33 की औसत से 516 रन बनाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे थे। उनका स्ट्राइक रेट 145.76 का रहा था।
MP के पास थे ईश्वर पांडे जैसे गेंदबाज
ऐसा नहीं है कि इस मैच में MP की टीम कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरी थी। MP के पास ईश्वर पांडे जैसे तेज गेंदबाज हैं। ईश्वर 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए थे। हालांकि, उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था।
क्या होती है लिस्ट-ए क्रिकेट
सीमित ओवर के वनडे मैचों को लिस्ट ए क्रिकेट कहा जाता है। इसमें वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा 40 से 60 ओवर प्रति पारी के घरेलू मैच भी शामिल होते हैं।