चार कॉलोनाइजर्स पर FIR: मकरोनिया के उदयनगर, श्रीराम नगर और जयराम रेसिडेंसी का अवैध निर्माण तोड़ा, 1 करोड़ की जमीन छुड़ाई

चार कॉलोनाइजर्स पर FIR: मकरोनिया के उदयनगर, श्रीराम नगर और जयराम रेसिडेंसी का अवैध निर्माण तोड़ा, 1 करोड़ की जमीन छुड़ाई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Iconic Construction Of Udayanagar, Shriram Nagar And Jayaram Residency Of Makronia Broke, Redeemed 1 Crore Land

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रशासन ने अतिक्रमित की गई जमीन पर जेसीबी चलवा दी।

  • जिला प्रशासन की संयुक्त टीमों ने शनिवार को की कार्रवाई

जिला प्रशासन की भू-माफियाओं पर कार्रवाई जारी है। शनिवार को मकरोनिया की चार कॉलोनियों में किए गए अवैध निर्माण को प्रशासन द्वारा तोड़ा गया। माफिया मुक्त मप्र अभियान के तहत कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की गई।

राजस्व विभाग और नगर निगम का अमला दोपहर को मकरोनिया क्षेत्र के गंभीरिया वार्ड में 4 कॉलोनियों से अवैध निर्माण हटाने पहुंचे। अतिक्रमण हटाने के बाद कॉलोनी काटने वालों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई।

एसडीएम पवन बारिया ने बताया, मकरोनिया नगर पालिका के गंभीरिया गांव में चार अवैध कॉलोनी, उदयनगर स्थित दो कॉलोनी, श्रीराम नगर और जयराम रेसिडेंसी पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान वहां निर्मित अवैध निर्माण तोड़ा गया है। इसके साथ ही इन पर मकरोनिया थाने में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई। श्रीराम नगर कॉलोनी द्वारा रोड से लगी करीब एक करोड़ रुपए कीमत की सरकारी जमीन अतिक्रमण भी हटाया कब्जे में ली गई।



Source link