Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ठेकेदार के घर में चोरी करने आए चोर, घिर जाने पर यह ऑटो छोड़कर फरार हो गए
- विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर की घटना
- ऑटो भी कुछ समय पहले चोरी की थी
ठेकेदार के घर में चोरी के लिए घुसना चोरों को महंगा पड़ गया। वारदात के बाद ठेकेदार ने उन्हें मोहल्ले के लोगों के साथ घेर लिया। चोरों की जान पर बन आई तो वह चोरी का सामान और ऑटो रिक्शा छोड़कर भाग गए। घटना शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात की है। पुलिस ने ऑटो जब्त कर ली है। ऑटो हुरावली पर किसी युवक के नाम पर है। पता चला है कि उसी दिन शाम को वह चोरी हुई थी। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर निवासी भरत सिंह परिहार कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रेक्टर हैं। सिंधिया नगर में ही उनके दो मकान हैं। एक वह खुद रहते हैं और दूसरे अन्य परिजन रहते हैं। शुक्रवार रात एक मकान पर भरत खुद और उनका छोटा बेटा सो रहे थे, जबकि दूसरे मकान पर उनकी पत्नी मीरा व बड़ा बेटा सो रहे थे। रात करीब 3 बजे के लगभग छत के रास्ते आए चोरों ने उनके घर से गैस सिलेण्डर, कपड़ों का बैग, नकदी करीब 15 हजार और अन्य सामान चोरी कर लिया। जब चोर ऑटो में सामान लादकर जा रहे थे उसी समय उनके बेटे की नींद खुल गई। उसने शोर मचाया तो ठेकेदार और आसपास के लोग जाग गए। मोहल्ले के लोगों ने चोरों को घेरकर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम ने एफआरवी विश्वविद्यालय पर पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रदीप कुमार, आरक्षक मुरारी को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के लिए कहा। एक तरफ से ठेकेदार और मोहल्ले के लोग, जबकि दूसरी तरफ से एफआरवी ने चोरों को घेर लिया। खुद को घिरा पाकर चोर ऑटो छोड़कर भाग गए। पुलिस ने ऑटो जब्त कर ली है।
ऑटो में भरा था चोरी का सामान
पुलिस ने जब ऑटो की तलाशी ली तो भरत सिंह के घर से चोरी गया सामान के साथ ही एक अन्य बैग भी मिला है। जिसमें कपड़े व जेवर मिले है। पुलिस अभी पड़ताल कर रही थी कि तभी पास ही रहने वाले तार सिंह बघेल भी मौके पर पहुंच गए। उनका कहना था कि उनके घर भी चोरी का प्रयास हुआ है। पुलिस को ऑटो में एक चादर काटने वाली कैची भी मिली है। जब पुलिस ने ऑटो के क्रमांक एमपी 07 आरए-1633 की पड़ताल की तो यह कुलदीप कुमार निवासी हुरावली के नाम पर निकली है। वहां पहुंचने पर पता लगा है कि गाड़ी चोरी हो गई थी। पुलिस ऑटो मालिक से पूछताछ कर रही है।