ट्रैफिक SI पर हमला: नो एंट्री में घुसा ट्रैक्टर पकड़ा, नहीं छोड़ने पर 4-5 दबंगों ने लाठी व पत्थरों से पीटा, दुकान में घुसकर बचाई जान, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना

ट्रैफिक SI पर हमला: नो एंट्री में घुसा ट्रैक्टर पकड़ा, नहीं छोड़ने पर 4-5 दबंगों ने लाठी व पत्थरों से पीटा, दुकान में घुसकर बचाई जान, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Tractor Caught In No Entry, 4 5 Domineering Beaten With Sticks And Stones After Not Leaving, Saved Life By Entering Into Shop, CCTV Recorded Incident

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागरएक घंटा पहले

एसआई से मारपीट की पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।

  • एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, अन्य की तलाश

नो-एंट्री में घुसे ट्रैक्टर को पकड़ने पर ट्रैफिक एसआई धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर पर करीब पांच लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने चेकिंग के दौरान एसआई पर लाठी-डंडे व पत्थरों से हमला किया।एसआई ने जान बचाने के लिए भागकर वहां मौजूद एक दुकान में घुस गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। घटना के बाद मोतीनगर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश की जा रही है।

ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह ने बताया, वह शनिवार सुबह पुराने खुरई बस स्टैंड के पास वाले प्वाइंट पर चेकिंग कर रहे थे। वहां रेलवे ओवर ब्रिज का काम चलने से अक्सर जाम की स्थिति बनती है। उन्होंने बताया, भगवानगंज की ओर से बड़े वाहनों की नाे एंट्री है। इसके बावजूद एक ट्रैक्टर भगवानगंज की ओर से आया। इस पर उसे ओवरब्रिज पर रोक लिया गया। मौके पर पंचनामा बनाकर ट्रैक्टर को लॉक कर दिया। इसके बाद वह गल्ला मंडी चौराहे पर चेकिंग के लिए चले गए।

फिर चार-पांच लोग आए और कर दिया हमला

एसआई धर्मेन्द्र सिंह ने बताया, चेकिंग के दौरान एक ही परिवार के चार-पांच लोग आए और ट्रैक्टर छोड़ने की मांग करने लगे। एसआई ने चालान काटने के लिए बोला, लेकिन उन्होंने चालान नहीं कटवाया। इसके बाद एक व्यक्ति वहां स्थित खंभे से सिर मारने लगा, तो एसआई ने उसका वीडियो बनाया। इतने में दूसरे व्यक्ति ने एसआई का मोबाइल छीन लिया। इसके बाद तीन-चार लोग एसआई पर टूट पड़े। उन्होंने एसआई को लाठी-डंडों और पत्थरों से मारा। इनके चंगुल से किसी तरह छूटे एसआई ने भागकर एक दुकान में घुसकर जान बचाई।

इसके बाद अन्य स्टाफ को सूचना दी। मौके पर मोतीनगर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस जवान पहुंचे। हमले में शामिल लोग भाग्योदय के आसपास के बताए जा रहे हैं। एसआई को कंधे व कमर में चोटें आई हैं। मोतीनगर पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 294, 353, 332, 147, 148 और 149 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।



Source link