Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नर्मदापुरम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- गिरोह में लड़कियों के भी होने की आशंका
सेठानी घाट पर नर्मदा जयंती पर पूजन करने पहुंची 4 बुजुर्ग महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग हुई। चारों महिलाओं के गले से सुबह 11:30 से 12 बजे के दाैरान बदमाशों ने चेन छीनी। घटना के बाद सेठानी घाट पर अनाउंसमेंट भी कराया गया, ताकि पूजन के लिए पहुंचने वाले लाेग सावधान हाे सकें। लाेगाें ने स्नैचर गिराेह में लड़कियाें के शामिल हाेने की आशंका है। थाने काेई मामला दर्ज नहींं हुआ है।
बुजुर्ग महिलाओं काे ही बनाया गया निशाना
रसूलिया निवासी आलाेक तिवारी ने बताया कि उनकी मां व माैसी पूजन के लिए सेठानी घाट पहुंची थी। सुबह करीब 11:30 बजे माैसी के गले से दाे ताैला साेने का मंगलसूत्र किसी ने निकाल लिया। हलवाई चाैक के किराना व्यवसायी गाैरीशंकर खंडेलवाल ने बताया कि उनकी बुजुर्ग मां नर्मदा आरती में शामिल हाेने पहुंची थीं उनके गले से तीन ताैला साेने की चेन अज्ञात स्नेचर ने निकाल ली। एडवोकेट आशीष बिजाेरिया ने बताया कि शुक्रवार काे मां घाट गईं। थीं इस बीच आरती के बाद जब वे वापस घाट की सीढ़ियाें से उपर आईं ताे उनके गले में मंगलसूत्र नहीं था। इसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और हम उन्हें घर ले आए। इस बीच चार लाेगाें के साथ यह घटना घटी एक भाेपाल का परिवार भी था, जिनकी बुजुर्ग महिला के गले से चेन खींची गई। चाराें वारदातें सेठानी घाट पर नर्मदा जयंती के दिन हुई।
नहीं लिखी एफआईआर
रसूलिया निवासी आलाेक तिवारी ने बताया कि थाने में घटना की एफआईआर कराने पहुंचे थे,लेकिन पुलिस नर्मदा जयंती के कार्यक्रम में ज्यादा व्यस्त थी। हमें सीसीटीवी फुटेज दिखाए उसमें कुछ दिखाई नहीं दिया, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दज नहीं की। काेतवाली टीआई संताेष सिंह चाैहान ने बताया कि मैं नर्मदा जयंती महाेत्सव की डयूटी पर हूं। आवेदन आया है ताे केस दर्ज जरूर हाेगा।