परमिट निरस्त: 2 बसों के परमिट व 6 के फिटनेस निरस्त, 81 हजार जुर्माना वसूला

परमिट निरस्त: 2 बसों के परमिट व 6 के फिटनेस निरस्त, 81 हजार जुर्माना वसूला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीधी में हुए बस हादसे के बाद परिवहन विभाग ने तीसरे दिन भी कार्रवाई कर 2 बसों के परमिट व 6 के फिटनेस निरस्त कर 81 हजार रुपए शुल्क वसूला। एआरटीओ जगदीश बिल्लोरे ने बताया विशेष अभियान शुरू किया गया है। 3 दिनों से कार्रवाई जारी है। इस दौरान 3 दिनों में 2 बसों के परमिट निरस्त किए गए हैं, जबकि 6 बसों के फिटनेस निरस्त किए गए हैं। शुक्रवार को 2 बसों में ओवरलोड पाए जाने पर उनसे चालान के रूप में 15 हजार रुपए वसूले गए। परमिट शर्तों का उल्लंघन करने के लिए उनके परमिट निरस्त करने के लिए परमिट प्राधिकारी इंदौर को लिखा गया है। इसके अलावा 1 बस बिना बीमा के सड़क पर चलते पाए जाने पर उससे समन शुल्क के रूप में 5000 रुपए वसूले। इसके अलावा पंधाना रोड, पुनासा और मंूदी में वाहनों की जांच कर कार्रवाई कर 12 वाहनों से 32000 रुपए समन शुल्क प्राप्त किया गया।



Source link