पर्यावरण पर बोले शिवराज- इसे बचाना केवल सरकार का नहीं, हर आदमी का काम

पर्यावरण पर बोले शिवराज- इसे बचाना केवल सरकार का नहीं, हर आदमी का काम


सीएम शिवराज ने मंत्रालय में पौधा रोपा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पर्यावरण के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि पर्यावरण को बचाने के लिए सरकार पर निर्भर मत रहें. सभी मिलकर इसे बचाएंगे. हमें पृथ्वी के अस्तित्व पर दिखाई दे रहे संकट को दूर करना है.



  • Last Updated:
    February 20, 2021, 4:28 PM IST

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में परिजात का पौधा रोपा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी लोगों से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं है, बल्कि इसमें आम लोगों की भी भागीदारी होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि  पर्यावरण  संरक्षण दुनिया के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है. पर्यावरण को बचाने की दिशा में अब ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की आवश्यकता है. क्लाइमेट चेंज के कारण धरती के अस्तित्व पर ही खतरा बढ़ रहा है. इसीलिए हम सब की ड्यूटी है कि हम सब पर्यावरण बचाने की दिशा में काम करें.

प्रदेश का हर व्यक्ति साल में एक पेड़ जरूर लगाए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नर्मदा नदी मध्यप्रदेश की जीवन रेखा है. नर्मदा नदी ग्लेशियर से नहीं निकलती. इसे बचाने के लिए केवल सरकार को नहीं बल्कि समाज को भी अपनी भागीदारी तय करनी होगी. इसीलिए मैंने तय किया है कि हर दिन एक पौधा लगाऊंगा. मध्य प्रदेश के सभी लोगों से भी मेरी अपील है कि पर्यावरण को बचाने की दिशा में पेड़ जरूर लगाएं. हर रोज नहीं तो कम से कम साल में एक पेड़ रोपने का संकल्प जरूर लें.








Source link