पांच स्थानों 12 लाख से अधिक की चोरी: चोरों ने डॉक्टर के सूने घर से नकदी सहित हीरे-प्लैटिनम के जेवर समेट ले गए, उधर एक डॉक्टर के क्लीनिक से 20 हजार की चोरी

पांच स्थानों 12 लाख से अधिक की चोरी: चोरों ने डॉक्टर के सूने घर से नकदी सहित हीरे-प्लैटिनम के जेवर समेट ले गए, उधर एक डॉक्टर के क्लीनिक से 20 हजार की चोरी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Thieves Took Away Diamonds And Platinum Jewelery Including Cash From A Doctor’s Listened Home, And Stolen 20 Thousand From A Doctor’s Clinic.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विजय नकर कचनार सिटी में डाॅक्टर किरणबाला मिश्रा के घर हुई लाखों की चोरी।

  • विजय नगर, लार्डगंज, हनुमानताल, संजीवनी नगर और सिविल लाइंस क्षेत्र में हुई चोरी के पांच प्रकरण दर्ज
  • सबसे बड़ी चोरी विजय नगर में हुई, यहां परिवार ताला लगाकर गया था दिल्ली शादी में शामिल होने

शहर में चोरों का आंतक जारी है। शहर के विजयनगर, संजीवनी नगर, हनुमानताल, लार्डगंज और सिविल लाइंस में चोरों ने पांच घरों और क्लीनिक को निशाना बनाया। चोर नकदी सहित लाखों रुपए के जेवर समेट ले गए। सबसे बड़ी चोरी विजय नगर में चोरों ने अंजाम दिया। यहां डॉक्टर के घर से चोर सोने के साथ हीरा, प्लैटिनम की ज्वैलरी भी समेट ले गए। पांचों मामलों में पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया है।

डाॅक्टर के घर चोरी से मचा हड़कंप।

डाॅक्टर के घर चोरी से मचा हड़कंप।

जानकारी के अनुसार विजय नगर कचनार सिटी निवासी किरणबाला मिश्रा (65) मेडिकल कॉलेज से रिटायर्ड डॉक्टर हैं। 16 फरवरी की सुबह आठ बजे परिवार सहित घर में ताला लगाकर दिल्ली चले गए थे। वहां लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा खुला मिला। अंदर सारे कमरों का सामान बिखरा था। आलमारी आदि खुली थी। उसमें रखे हुए सोने के सात सिक्के, एक जोड़ी चूड़ी, एक हीरा जड़े हुआ कंगन, तीन जोड़ी झुमकी, दो चेन, तीन अंगूठी, एक हीरा जड़ी अंगूठी, एक प्लैटिनम की अंगूठी, एक बडल चेन वाला मंगलसूत्र, दो जोड़ी बालियां, चांदी का पंचम जार्ज वाला पुराना सिक्का, एक लक्ष्मी श्रीयंत्र, 14 सिक्के गायब थे।

आलमारी तोड़कर समेट ले गए जेवर।

आलमारी तोड़कर समेट ले गए जेवर।

हीरे व सोने के जेवर समेट ले गए चोर
वहीं लकड़ी के दूसरी आलमारी में रखे हुए सोने की एक हसली, एक जोड़ी हीरे जड़े टाप्स, एक जोड़ी हीरे जड़ी बालियां, एक हीरा जड़ा कंगन, सोने के तीन जोड़ी टॉप्स, एक सोने की संतान सातें वाला कड़ा, दो जोड़ी बालियां, चांदी की 2 जोड़ी पायल, चांदी के बर्तन, 2 कटोरी, 2 चम्मच, एक चेन, चांदी की एक झुनझुना और भगवान के पूजा बरतन की एक छोटी थाली, एक आरती की कटोरी, एक छोटा गिलास, एक कैमरा, लैपटॉप गायब था।
सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा ले गए
डॉक्टर के घर में सुरक्षा के लिए चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे थे। चोर इतने एक्सपर्ट थे कि वे सीसीटीवी का डीवीआर भी समेट ले गए। चोर 10 लाख रुपए से अधिक के जेवर ले गए हैं। चोर पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुसे थे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
क्लीनिक से 20 हजार रुपए चोरी
लार्डगंज थाने में आज नार्थ सिविल लाइंस निवासी वायसी चाऊ ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई। बताया कि उसकी मालवीय चौक पर अंजुमन मार्केट में चाऊ डेंटल क्लीनिक है। शुक्रवार की रात पौने नौ बजे क्लीनिक बंद कर घर चला गया था। आज सुबह 9.30 बजे पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर सामान बिखरा था। ताला तोड़कर कोई ड्राज से 20 हजार रुपए चुरा ले गया।
घर से चुरा ले गया चार सिलेंडर
डिलाइट कम्पाउंड निवासी रिलेश डेविड ने सिविल लाइंस थाने में आज सुबह 11 बजे शिकायत दर्ज कराई कि वह बेकरी का काम करता है। 13 फरवरी की रात में उसके घर में चोर घुसकर चोर गैस की टंकी चुरा ले गया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
संजीवनी नगर में हुई चोरी
चोरों ने संजीवनी नगर क्षेत्र में हरिविहार कॉलोनी परसवाड़ा निवासी किरन चौहान के घर को भी निशाना बनाया। चोर घर में रखा नकदी सहित 90 हजार के जेवर समेट ले गए। किरन चौहान घर में ताला लगाकर रिश्तेदारी में गई थी। 17 से 19 के बीच में चोरों ने वारदात तो अंजाम दिया।
नकदी-जेवर के साथ एलईडी टीवी भी चोरी
हनुमानताल थाने में बड़ी खेरमाई सती चौक निवासी विमला रजक ने शिकायत दर्ज कराई कि चार फरवरी को उसके घर में चोरी हुई थी। चोर उसके घर की आलमारी में रखी सोने की झुमकी, चांदी के पायल, चूड़ी, 10 हजार रुपए नकद और एलईडी टीवी चुरा ले गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।



Source link