- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- SPs From 2 Districts Considered Tie ups With Smugglers; Ujjain Police Waiting, Ratlam’s Investigating Officer In Marriage, Constable Missing
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- भास्कर खुलासे के बाद से पुलिसकर्मी गायब, पुलिस को लिखित में मिला बयान- सारंगपुर से तस्कर-पुलिसकर्मी साथ गए थे भोपाल
- रतलाम पुलिस बोली- मामले में उज्जैन पुलिस कर रही कार्रवाई, यहां की पुलिस की सफाई- रतलाम में चल रही पूरी जांच
बाघ की खाल तस्करी में नकली नोटों का भी नया गठजोड़ सामने आया। इसमें रतलाम के एक पुलिसकर्मी का सारंगपुर के तस्कर के साथ कनेक्शन होना भी पाया गया। कॉल डिटेल से लेकर भोपाल में हुई मीटिंग तक की पुष्टि हुई।
उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने तस्करी के इस गठजोड़ को भी स्वीकारा लेकिन कार्रवाई की बारी आई तो अफसर जांच के नाम पर एक दूसरे के पाले में गेंद डालकर कार्रवाई करने में देरी कर रहे हैं। इसी का फायदा उठाकर आरक्षक लाइन अटैच होने के बाद अब बिना बताए गायब हो गया है। रतलाम एसपी का कहना है कि वह गैर हाजिर है। इतना सब होने के बावजूद भी दो जिलों के एसपी चुप्पी साधे हुए हैं। इधर शहर के दो व सारंगपुर के एक तस्कर को गिरफ्तार कर बाघ की खाल जब्त करने के बाद तस्करी के नेटवर्क पर चिमनगंज पुलिस ने काम नहीं किया। तस्कर और पुलिसकर्मी का नया नेटवर्क सामने आया तब भी जांच के नाम पर यही ढिलाई सामने आ रही है।
एसपी शुक्ल ने की बातचीत होने की पुष्टि
खाल तस्करी में सारंगपुर निवासी तौसिफ का नया नेटवर्क रतलाम के पुलिसकर्मी के साथ होना सामने आया। कॉल डिटेल में तीन दिन की बातचीत की उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने पुष्टि की। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि तस्कर तौसिफ और पुलिसकर्मी की रतलाम में मीटिंग हुई थी लेकिन एसपी शुक्ल से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा अभी तक कि जांच में संपर्क से इनकार नहीं कर रहा हूं लेकिन इस मामले में रतलाम पुलिस तय करेगी, आगे क्या करना है।
रतलाम वाले ही कुछ कर रहे हैं
एसपी शुक्ल ने कहा कि यह सही है तस्कर से पुलिसकर्मी का संपर्क होना सामने आया है लेकिन वह रतलाम में बैठा है। रतलाम के अधिकारियों ने उसे लाइन अटैच भी किया है, आगे भी कुछ वे ही कर रहे हैं।
दो खाल और मिलने का दावा किया जा रहा था, फिर मामला ही दबा दिया
चिमनगंज मंडी पुलिस ने जब टाइगर की खाल जब्त की उसके बाद थाने के एक अधिकारी ने यह दावा किया था कि दो खाल और जब्त होगी। तौसिफ मुख्य राजदार है, वह कई बड़े नाम जानता है जिनके लिए काम करता है सब पता लगाएंगे। एक राजपत्रित अधिकारी ने तो यह तक कहा था कि तौसिफ ने नकली नोट की बात भी स्वीकारी थी लेकिन ला एंड आर्डर ड्यूटी में इतने व्यस्त रहे कि उससे बात नहीं कर पाए नहीं वरना और भी बहुत कुछ सफलता मिलती।
रतलाम एसपी बोले- एसडीओपी शादी से लौट आएं फिर उनसे रिपोर्ट लेता हूं
रतलाम एसपी गौरव तिवारी को पुलिसकर्मी के मामले में एसडीओपी को तीन दिन में रिपोर्ट पेश करना थी, लेकिन पूरा सप्ताह बीत गया। रिपोर्ट पेश करने की बजाए एसडीओपी अवकाश लेकर शादी में चले गए। रतलाम एसपी तिवारी ने कहा एसडीओपी आते हैं तो रिपोर्ट लूंगा। फिलहाल आरक्षक गैर हाजिर है।
लाइन अटैच किया गया आरक्षक गायब
बाघ की खाल की तस्करी के मामले में निलंबित आरक्षक गायब है इसके बारे में अधिकारी सिर्फ इतना ही कह रहे हैं कि वह गैर हाजिर हैl हालांकि पुलिस अधिकारी जांच पूरी होने से पहले कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं। निलंबित आरक्षक 12 फरवरी की रात को कंट्रोल रूम ड्यूटी के बाद से गायब है।
उज्जैन पुलिस ने 21 जनवरी को बाघ की 5 फीट 9 इंच लंबी और 3 फीट चौड़ी बाघ की खाल जब्त कर आरोपी उज्जैन के फर्नीचर व्यवसायी जीवाजीगंज निवासी शब्बीर और राजेश ज्ञानचंदानी, सारंगपुर ताैसिफ को गिरफ्तार किया तो उसके पास बाघ के दांत भी मिले। पुलिस ने ताैसिफ की कॉल डिटेल्स निकाली तो स्पष्ट हुआ कि जावरा थाने में पदस्थ आरक्षक से उसकी बात हुई थी।