बिल न जमा करने पर कुर्की का करंट: बिजली कंपनी ने दो माह में 237 बकायेदारों पर की कार्रवाई, कालोनाइजर के 12 बैंक खाते किए सीज

बिल न जमा करने पर कुर्की का करंट: बिजली कंपनी ने दो माह में 237 बकायेदारों पर की कार्रवाई, कालोनाइजर के 12 बैंक खाते किए सीज


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बिजली बिल जमा न करने वालों के खिलाफ कंपनी ने कार्रवाई तेज कर दी है। अब तक 261 स्थानों पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। इसमें से 45 चार पहिया वाहन जब्त किए हैं। जनवरी और फरवरी महीने में ही 237 बकायेदारों पर कुर्की की कार्रवाई की गई है।

शहर के अलग-अलग इलाकों में ऐसे बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, जिन्होंने बीते कई महीनों से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। कुछ बकायेदार तो ऐसे हैं कि जिन्होंने कई वर्षों से ही बिल नहीं भरा है। पश्चिम व मध्य शहर संभाग में अब तक 124 स्थानों पर कुर्की करके 32 लाख रुपए वसूले गए हैं। वाहन, मकान, फैक्ट्री, सामान आदि कुर्क किया गया है। इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा ने बताया कि 237 स्थानों पर जनवरी -फरवरी में कुर्की की गई है। इन उपभोक्ताओं पर 67 लाख रुपए बकाया था। 45 चार पहिया वाहन कुर्क किए गए, इनमें 29 ट्रैक्टर भी शामिल थे। कालोनाइजर डागरिया के सैटेलाइट के 12 बैंक खाते सीज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बिजली के बकायादारों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।



Source link