- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Crooks Entered The Wine Shop Wearing Monogrammed Jackets Of Police, Stole 5 Lakh Liquor In 18 Minutes
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
10 नंबर मार्केट की वाइन शॉप में घूम रहा आरोपी
- टेंपो ट्रैक्स में आए थे बदमाश, साढ़े दस नंबर के बाद बंद मिले सीसीटीवी कैमरे
- सीसीटीवी कैमरे में कैद एक अन्य बदमाश ने पहन रखे थे खाकी कपड़े
दस नंबर मार्केट स्थित वाइन शॉप का ताला तोड़कर तीन बदमाशों ने करीब पांच लाख रुपए की महंगी शराब चुरा लीं। बदमाश टेंपो ट्रैक्स में सवार होकर आए थे और शुक्रवार तड़के 18 मिनट में वारदात कर गए। उनकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें बदमाशों में से एक ने मप्र पुलिस का मोनोग्राम लगी हुई जैकेट पहनी थी और दूसरा खाकी कपड़े पहने हुए है। हबीबगंज पुलिस बदमाशों की गाड़ी को साढ़े दस नंबर तक ही सीसीटीवी कैमरों के जरिए ट्रैक कर पाई। इसके आगे के कैमरे बंद मिले हैं।
नकाबपोश बदमाश ले गए पांच लाख की शराब
बागसेवनिया निवासी 22 वर्षीय मोहित सिंह राजपूत इस वाइन शॉप के मैनेजर हैं। शुक्रवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा था। हबीबगंज टीआई राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाश टेंपो ट्रैक्स (तूफान) से सुबह पांच बजे आए थे। नकाबपोश बदमाशों ने 18 मिनट में वारदात की और महंगी शराब की पेटियां लेकर फरार हो गए।
चोपड़ाकलां स्थित पीएनबी में हुई वारदात- पीपीई किट पहनकर काटी बैंक की ग्रिल, लॉकर तक नहीं पहुंचे बदमाश
भोपाल| चोपड़ाकलां स्थित पंजाब नेशनल बैंक की खिड़की की ग्रिल काटकर नकाबपोश दो बदमाशों ने चोरी की नाकाम कोशिश की है। बदमाश बैंक में दाखिल तो हो गए, लेकिन लॉकर तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके। उनकी ये करतूत बैंक में लगे कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दोनों पीपीई किट पहने नजर आ रहे हैं। सूखी सेवनिया पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने ये कार्रवाई बागसेवनिया निवासी ब्रांच मैनेजर महेंद्र बनोदे की शिकायत पर की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम सवा सात बजे पूरा स्टाफ घर चला गया। गुरुवार सुबह सवा दस बजे स्टाफ पहुंचा तो खिड़की की ग्रिल कटी थी। उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस बैंक के अंदर दाखिल हुई तो स्ट्रांग रूम का ताला टूटा था, लेकिन लॉकर तक बदमाश नहीं पहुंच पाए। एसआई स्वाति गोदरे ने बताया कि नकाबपोश बदमाश पीपीई किट पहने थे और खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे। यहां उन्होंने लॉकर तोड़ने की भी कोशिश की। यहां न सुरक्षा गार्ड तैनात था और न ही अलार्म सिस्टम।