- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- The Corpse Found In The Septic Tank Behind Science College, The Police Officer Could Not Even Tell Whether The Boy Or The Girl Was Dying
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साइंस कॉलेज के पीछे सेप्टिक टैंक में मिला कंकालनुमा शव, नहीं हो सकी पहचान, मौत कैसे हुई यह भी पोस्टमार्टम के बाद पता लगेगा
- पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा किसकी और कैसे हुई मौत
- झांसी रोड थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
बेरहमी से हत्या कर लाश को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया। पर मरने वाला लड़का है या लड़की यह पहेली बना हुआ है। क्योंकि लाश कंकाल के रूप में मिली है। पुलिस अफसर भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है। लाश करीब एक महीने से ज्यादा पुरानी बताई गई है। घटना साइंस कॉलेज के पीछे जंगल में बने सेप्टिक टैंक की है। झांसी रोड थाना पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है।

वह सेप्टिक टैंक जिसमें शव मिला, इसमें से कंकालनुमा शव निकालने में एक घंटा लग गया
झांसी रोड थानाक्षेत्र स्थित साइंस कॉलेज के पीछे सेप्टिक टैंक बना हुआ है। यह बिल्कुल सूखा है। शनिवार दोपहर जब महाराणा प्रताप नगर निवासी गुलाब सिंह कुशवाह यहां से गुजर रहे थे तो एक बकरी सेप्टिक टैंक के पास खड़ी थी। बकरी टैंक में ना गिर जाए, इसलिए वह वहां पर पहुंचे तो अंदर से काफी बदबू आ रही थी। अंदर देखा तो एक कंकालनुमा लाश दिखाई दी। तत्काल मामले की सूचना झांसी रोड थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। 10 फीट गहरे सेप्टिक टैंक से लाश को बाहर निकालने में एक घंटे का समय लग गया। इसके बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव भी मौके पर पहुंच गए। शव और घटना स्थल के आसपास बारीकी से जांच की गई है।
मृतक की पहचान बनी पहेली
कंकाल के रूप में जो लाश मिली है उसकी पहचान तो बहुत दूर की बात है अभी तो पुलिस अफसर यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि वह लड़का है या लड़की। इसके लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। क्योंकि कंकाल के चेहरे पर तो फिर कुछ मांस बचा है, लेकिन पैर से गर्दन तक का हिस्सा पूरी तरह कंकाल बन चुका है। आसपास कोई सामान या ऐसी वस्तु नहीं मिली है जिससे पहचान के बारे में कुछ कहा जा सके। सिर के पास लंबे बाल पड़े हैं। जिससे ऐसा माना जा रहा है कि यह कंकालनुमा लाश लड़की की हो सकती है।
बेरहमी से हत्या के मिले साक्ष्य
फोरेंसिक टीम ने देखा है कि कंकाल के पैर से लेकर गर्दन तक का हिस्सा जलाया गया है। यह तो साफ है कि हत्या कहीं और की गई है। उसके बाद मृतक को यहां लाकर शव को जलाया गया है। पूरा जलाने के बाद भी कातिल ने लाश को छिपाने के लिए पैर से पेट तक डाट से ढका और उसके आगे के हिस्से पर पॉलीथिन बांधी है। मृतक की उम्र 30 से 35 साल के बीच की हो सकती है। जिस अवस्था में लाश मिली है उससे यह भी माना जा रहा है कि यह एक महीने पुराना केस है।
गुम इंसान से शुरू करेंगे तलाश
इस मामले में टीआई झांसी रोड थाना पंकज त्यागी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसके बाद साफ होगा कि वह लड़का है या लड़की। साथ ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है। इस रोड पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। बीते एक महीने की गुम इंसान फाइलों में पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।